Loan Options after Retirement: 60 के बाद चाहिए हो लोन तो इन सरकारी बैंकों में कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप पेंशनर हैं तो आपको कई बैंकों में लोन के ऑप्शन 60 की उम्र के बाद भी मिल सकते हैं. यहां हम आपको बताने पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक के बारे में, जहां से सीनियर सिटीजंस जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं और अपने अटक रहे काम को लोन की रकम से आसानी से पूरा कर सकते हैं.
Loan Options for Senior Citizens: ज्यादातर लोगों को लगता है कि बुजुर्गों को लोन नहीं मिलता है क्योंकि बुजुर्गों के पास कमाई का कोई ठोस साधन नहीं होता है, इसलिए बैंक उन्हें लोन के मामले में विश्वसनीय नहीं मानते हैं. लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है. अगर आप पेंशनर हैं तो आपको कई बैंकों में लोन के ऑप्शन 60 की उम्र के बाद भी मिल सकते हैं. यहां हम आपको बताने पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक के बारे में, जहां से सीनियर सिटीजंस जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं और अपने अटक रहे काम को लोन की रकम से आसानी से पूरा कर सकते हैं.
PNB में बुजुर्गों के लिए लोन स्कीम
बुजुर्गों के लिए पंजाब नेशनल बैंक लोन स्कीम चलाई जाती है, इसे 'Personal Loan Scheme For Pensioners' कहा जाता है. इस लोन स्कीम पर लोन की राशि को पेंशन के हिसाब से तय किया जाता है. अगर आपकी उम्र 70 साल तक की है, तो इस स्कीम के तहत कम से कम 25 हजार और अधिक से अधिक 10 लाख रुपए या पेंशन की 18 गुना राशि लोन के रूप में ली जा सकती है. वहीं डिफेंस पेंशनर्स अपनी पेंशन की 20 गुना तक की राशि को पर्सनल लोन के रूप में ले सकते हैं.
कब तक चुकाना होगा लोन
70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए नियम अलग हैं. पेंशनर्स को लोन लेने के बाद अधिकतम 60 किस्तों में यानी 5 साल के अंदर लोन को चुकाना होता है. वहीं 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिकतम 24 किस्तों यानी दो साल में लोन की भरपाई करनी होती है. डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज के रूप में 500 रुपए+जीएसटी ली जाती है.
SBI की लोन स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक पेंशन ऋण योजना (State Bank of India Pension Loan Scheme) के तहत पेंशन धारकों को लोन लेने की सुविधा देता है. आपको लोन के रूप में कितनी राशि मिल सकती है, ये आपकी पेंशन पर निर्भर करता है.
ये हैं लोन से जुड़े नियम
- पेंशनर्स के लिए उपलब्ध ये लोन पर्सनल लोन की तरह ही होता है. इसे लेने के लिए ये जरूरी है कि लोन लेने वाले का पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास हो.
- एसबीआई से पेंशन लोन के लिए अप्लाई करने के लिए पेंशनधारक की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- पेंशनभोगी को ये लिखकर देना होगा कि ऋण की अवधि के दौरान, ट्रेजरी को दिए अपने अधिदेश में संशोधन नहीं करेगा.
- ट्रेजरी को लिखित में ये देना होगा कि जब तक बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी न कर दिया जाए, तब तक
- ट्रेजरी पेंशनभोगी द्वारा किसी अन्य बैंक में पेंशन भुगतान को अंतरित करने के संबंध में अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी.
- लोन को चुकाने की अवधि 72 माह है, जिसे 78 वर्ष की आयु तक हर हाल में चुकाना होगा.
इस तरह कर सकते हैं संपर्क
अगर आप एसबीआई के लोन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जा सकते हैं. इसके अलावा टोलफ्री नंबर 1800-11-2211 डायल करके इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप इस नंबर से पेंशन लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. एसबीआई के संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें या 7208933145 पर 'PERSONAL' टाइप करके एसएमएस करें.