कितनी फायदेमंद है आपकी Life Insurance policy, जानिए जीवन बीमा के बेसिक्स
जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance policy) से जीवन की अनिश्चितता को दूर नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके जरिए परिवार को एक वित्तीय सुरक्षा दी जा सकती है.
प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से ही बीमा प्लान लेना चाहिए (फोटो- डीएनए).
प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से ही बीमा प्लान लेना चाहिए (फोटो- डीएनए).
जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance policy) से जीवन की अनिश्चितता को दूर नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके जरिए परिवार को एक वित्तीय सुरक्षा दी जा सकती है. जीवन बीमा कंपनी (insurance company) बीमा अवधि के दौरान बीमाधारक (policyholder) की मृत्यु होने पर उनके नॉमिनी को एक निश्चित धनराशि देने का वचन देती है. इसके बदले में बीमाधारक बीमा अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि प्रीमियम को तौर पर बीमा कंपनी को देता है.
मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि देने के अलावा बीमा कंपनी मेच्योरिटी बेनिफिट भी देती है. इसके अलावा बीमा पॉलिसी से आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं. जीवन बीमा के कुछ खास फायदे इस तरह हैं-
1. जीवन अप्रत्याशित है. कोई नहीं बता सकता कि उसकी मृत्यु कब होगी. आकस्मिक मृत्यु के चलते परिवार पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को बीमा पॉलिसी के जरिए कम किया जा सकता है.
2. जीवन बीमा पॉलिसी बचत का साधन भी है. इसके जरिए रिटायरमेंट की प्लानिंग भी की जा सकती है.
3. भारत में कई तरह के बीमा प्लान बाजार में उपलब्ध हैं, जो बच्चों की पढ़ाई, शादी से लेकर शार्ट टर्म जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से बनाई गई हैं.
4. बीमा प्लान लेने से भविष्य में अनहोनी की स्थिति में परिवार कर्ज की गिरफ्त में फंसने से बच जाता है.
5. आयकर कानून की धारा 80सी के तहत टैक्स लाभ पाया जा सकता है. जीवन बीमा प्लान के लिए दी गई 1.5 लाख रुपये तक की प्रीमियम आयकर से मुक्त है.
6. जीवन बीमा मानसिक शांति का साधन है. एक बार बीमा प्लान लेने के बाद आप भविष्य के प्रति निश्चिंत हो सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हालांकि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से ही बीमा प्लान चुनना चाहिए. बाजार में कई कंपनियां हैं और उनके कई प्लान हैं. इसलिए समझदारी इसी में है कि अपनी जरूरत को समझकर ही बीमा पालिसी लें.
09:58 AM IST