LIC 'Dhan Vriddhi' में मिलेगा गारंटीड रिटर्न, एलआईसी ने लॉन्च की नई बीमा पॉलिसी, चेक करें Eligibility और Benefits
LIC Dhan Vriddhi Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा कि इस बीमा योजना की बिक्री 23 जून से शुरू हो गई है और यह 30 सितंबर को बंद हो जाएगी.
LIC Dhan Vriddhi Policy: सरकारी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) ने एक नई बीमा पॉलिसी पेश की है. ये एक निश्चित अवधि वाली एक नई बीमा योजना 'धन वृद्धि' की पेशकश की. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा कि इस बीमा योजना की बिक्री 23 जून से शुरू हो गई है और यह 30 सितंबर को बंद हो जाएगी. एलआईसी के मुताबिक, धन वृद्धि एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत वाली और एकल प्रीमियम वाली जीवन योजना है जो सुरक्षा और बचत का बढ़िया कॉम्बो देती है.
मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न
पॉलिसी जारी रहते समय अगर धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को वित्तीय मदद देने का प्रावधान इस योजना में किया गया है. वहीं परिपक्वता अवधि पूरी होने पर एक गारंटीशुदा राशि देने का प्रावधान भी इसमें रखा गया है. यह योजना 10, 15 एवं 18 वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध है. इसमें न्यूनतम बुनियादी तयशुदा राशि 1.25 लाख रुपये की पेशकश की गई है जिसे 5,000 रुपये के गुणक में बढ़ाया भी जा सकता है.
लोन की सुविधा
इस प्लान पर लोन फैसिलिटी भी मिलती है. आप इसे लोन लेने के लिए लिक्विडिफाई करा सकते हैं. LIC Dhan Vriddhi पॉलिसी पर लोन आपको पॉलिसी के पूरे होने के 3 महीनों के बाद से मिल सकता है.
कैसे खरीद सकते हैं LIC Plan?
अगर आप ये प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन ये किसी भी एलआईसी एजेंट, या पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन्स-लाइफ इंश्योरेंस, या फिर कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन इसे एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें