LIC Scheme for Daughter: ₹3,447 के प्रीमियम पर ₹22.5 लाख देगी ये स्कीम, दो तरह से बचाएगी टैक्स और भी कई बेनिफिट्स शामिल
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के जरिए आप अपनी बेटी के लिए ₹22.5 लाख रुपए या इससे कहीं ज्यादा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं. साथ ही इस स्कीम के जरिए टैक्स बेनिफिट्स, लोन फैसिलिटी और अन्य कई तरह के फायदे भी ले सकते हैं.
बेटी के भविष्य की चिंता हर माता-पिता को होती है. उसके जन्म के साथ ही पढ़ाई से लेकर शादी तक की फिक्र सताने लगती है. इन चिंताओं से मुक्त होने के लिए जरूरी है कि बेटी के जन्म के साथ ही उसके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर दें. ऐसी तमाम स्कीम्स आज के समय में मौजूद हैं जो खासतौर पर बेटियों के लिए चलाई जाती हैं. उन्हीं में से एक स्कीम है एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadaan Policy).
इस स्कीम के जरिए आप अपनी बेटी के लिए ₹22.5 लाख रुपए या इससे कहीं ज्यादा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं. साथ ही इस स्कीम के जरिए टैक्स बेनिफिट्स, लोन फैसिलिटी और अन्य कई तरह के फायदे भी ले सकते हैं. अगर आपकी बेटी की उम्र 1 साल से 10 साल के बीच है, तो आप इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. जानिए LIC की कन्यादान पॉलिसी के बारे में.
13 से 25 साल तक का पॉलिसी टर्म
इस स्कीम का पॉलिसी टर्म 13-25 साल का है. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से कर सकते हैं. अगर आप 25 साल के टर्म प्लान को चुनते हैं तो आपको 22 साल तक प्रीमियम देना होगा. 25 साल बाद स्कीम मैच्योर होगी. मैच्योरिटी के समय सम एश्योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस के साथ पूरी रकम दी जाती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए लड़की की पिता की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 50 साल है.
तीसरे साल से लोन की सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पॉलिसी खरीदने पर इसमें तीसरे साल से लोन की सुविधा भी मिल जाती है. दो साल पूरे होने के बाद अगर आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहें, तो वो सुविधा भी मिल जाती है. इसके अलावा इसमें प्रीमियम भरने का ग्रेस पीरियड भी मिलता है. मान लीजिए कि अगर आप किसी महीने में पॉलिसी का प्रीमियम भरना भूल जाते हैं, तो 30 दिन के ग्रेस पीरियड में प्रीमियम भर सकते हैं. इस दौरान आपसे किसी तरह की लेट फीस नहीं ली जाएगी.
दो तरह से टैक्स छूट
इतना ही नहीं इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स का फायदा दो तरह से मिलता है. प्रीमियम जमा करने पर 80सी के तहत डिडक्शन का फायदा मिलता है और सेक्शन 10डी के तहत मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होता है. पॉलिसी के लिए सम अश्योर्ड की लिमिट न्यूनतम 1 लाख रुपए से शुरू है और अधिकतम कोई सीमा नहीं है.
उदाहरण से समझिए कैसे मिलेगा फायदा
मान लीजिए कि आप 25 साल के टर्म वाला प्लान लेते हैं और 41,367 रुपए सालाना प्रीमियम देते हैं. ऐसे में आपका मासिक प्रीमियम करीब 3,447 रुपए होगा. इस प्रीमियम को आप 22 साल तक जमा करेंगे. ऐसे में 25 साल के टर्म पीरियड के दौरान इसमें 22.5 लाख का जीवन बीमा कवरेज मिलेगा.
अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पिता की मौत हो जाए तो बच्ची को आगे के टर्म के लिए प्रीमियम नहीं देना होगा. ऐसे में प्रीमियम माफ कर दिया जाता है. इसके अलावा उसे 25 साल का टर्म पूरा होने तक 1 लाख रुपए सालाना मिलेंगे और 25वें साल पर लंपसम मैच्योरिटी अमाउंट दिया जाएगा.
अगर पिता की मौत रोड एक्सीडेंट के चलते हो जाए तो नॉमिनी को सभी डेथ बेनिफिट्स के साथ 10 लाख रुपए का एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट दिया जाएगा. पॉलिसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए https://lifeinsuranceofindia.in/lic-kanyadan-policy/ इस लिंक पर क्लिक करें.
08:43 AM IST