LIC IPO में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसीधारकों को पूरी करनी होंगी ये शर्तें, तभी मिलेगा डिस्काउंट
LIC IPO Update: LIC ने 13 फरवरी को करीब 63,000 करोड़ रुपए में सरकार की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास एक ड्राफ्ट लेटर दाखिल किया है.
LIC IPO Update: बाजार में पैसा लगाने वाले देश के ज्यादातर निवेशकों को LIC के IPO का बेसब्री से इंतजार है. खासकर ऐसे निवेशकों को जिनकी LIC में कोई बीमा पॉलिसी है. इसके पीछे बड़ी वजह है. सरकार ऐलान कर चुकी है कि LIC IPO जब खुलेगा तो पॉलिसीहोल्डर्स के लिए शेयर रिजर्व रखे जाएंगे. इसके लिए LIC ने भी एक विज्ञापन जारी कर दिया है. इसमें पॉलिसीधारकों से कहा गया है कि अगर आपको IPO में आवेदन करना है तो कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. अब क्या हैं ये शर्तें आइये जानते हैं...
LIC ने 13 फरवरी को करीब 63,000 करोड़ रुपए में सरकार की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास एक ड्राफ्ट लेटर दाखिल किया है. LIC के करीब 31.6 करोड़ से ज्यादा शेयर या 5 फीसदी सरकारी हिस्सेदारी के लिए IPO मार्च में उतारने की योजना है. IPO में LIC के कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर्स को फ्लोर प्राइस पर छूट मिलेगी.
शर्त है कि PAN डीटेल्स अपडेट हों
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-LIC ने कहा है कि सभी पॉलिसीधारक इस बात को सुनिश्चित कर लें कि उनका PAN डीटेल्स जल्द से जल्द हमारे कॉरपोरेशन के पॉलिसी रिकॉर्ड में अपडेट किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑनलाइन कर सकते हैं अपडेट
- LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं.
- 'Online PAN Registration' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसी पेज पर 'Proceed' बटन पर टैप करें.
- अपना ईमेल पता, PAN, मोबाइल नंबर और LIC पॉलिसी नंबर दर्ज करें.
- बॉक्स में Captcha कोड डालें.
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP के लिए रिक्वेस्ट करें.
- एक बार जब आप OTP मिल जाए तो उसे पोर्टल में दर्ज करें और सबमिट करें.
- फॉर्म जमा करने के बाद, रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट की सफलता पर एक मैसेज दिखाई देगा.
डीमैट खाता भी खुलवाना होगा
IPO को लेकर एलआईसी (LIC) ने सभी अखबारों में दिए विज्ञापन में कहा है कि एक या एक से ज्यादा LIC की पॉलिसी रखने वाले पॉलिसीहोल्डर्स के लिए IPO में आरक्षण मिलेगा. 28 फरवरी तक पॉलिसीहोल्डर्स को PAN की जानकारी लिंक कराना जरूरी. इसके अलावा Demat account भी खुलवाना जरूरी है. इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर में भी डिमैट अकाउंट खुलेंगे. अगर किसी पॉलिसी होल्डर के पास Demat Account नहीं तो उसे अपने खर्च पर खोलने का प्लान कर लेना चाहिए. कॉरपोरेशन ने साफ कहा कि डीमैट अकाउंट खोलने और पैन अपडेट करने में जो भी खर्च आएगा वह पॉलिसी होल्डर उठाएगा. कॉरपोरेशन कोई भी खर्च नहीं उठाएगा. इक्विटी बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने के लिए डीमैट खाता जरूरी है.
12:51 PM IST