LIC Dhan Varsha: एलआईसी ऐसी योजना जो आपको देगी 10 गुना पैसा, जानिए कैसे करें निवेश
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि LIC एक ऐसी स्कीम लाई गई है जहां इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना तक पैसे मिल सकते हैं. सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग ऑफर्स करने वाली स्कीम कस्टमर्स के काफी काम आ सकती है. आइये जानते हैं LIC की धन वर्षा स्कीम के बारे में.
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि LIC एक ऐसी स्कीम लाई गई है जहां इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना तक पैसे मिल सकते हैं. सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग ऑफर्स करने वाली स्कीम कस्टमर्स के काफी काम आ सकती है. आइये जानते हैं LIC की धन वर्षा स्कीम के बारे में.
सिंगल प्रीमियम स्कीम
LIC की Dhan Varsha Scheme सिंगल प्रीमियम वाली है. अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती तो ये पॉलिसी के भीतर उनकी फैमिली को आर्थिक सहायता भी दी जाती है. इसके अलावा दोगुने एकमुश्त पेमेंट की सुविधा भी इस पॉलिसी के तहत दी जाती है.
कैसे खरीदें प्लान
LIC धन वर्षा पॉलिसी एक नॉन- पार्टीसिपेटिंग, पर्सनल, सिंगल प्रीमियम और एक सेविंग बीमा स्कीम है. इस बीमा को आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकते इसे ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है. इस पॉलिसी में तारीख और मैच्योरिटी से पहले डेथ बेनिफिट भी मिलता है. यानी कि बीमाधारक की मौत हो जाने पर परिवार को समएश्योर्ड भी मिलेगा.
स्कीम में मिलते हैं 2 विकल्प
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एलआईसी की इस पॉलिसी में 2 विकल्प होते हैं. पहला ऑप्शन चुनने पर जमा किए हुए प्र्मियम पर 1.25 गुना रिटर्न मिलता है. यानी कि 10 लाख के सिंगल प्रीमियम पर पॉलिसी होल्डर की अगर मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 12.5 लाख रुपए का गारंटीड रिटर्न एडिशन बोनस की तरह मिलेगा. इसी प्लान में अगर आप दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो 10 गुना तक रिस्क कवर मिलता है. यानी सिंगल प्रीमियम पर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो ऐसी हालत में नॉमिनी को 1 करोड़ रुपए तक मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितना मिलता है रिटर्न
पहला ऑप्शन चुनने पर अगर 30 साल की उम्र के व्यक्ति ने 8.86 लाख रुपए का वन टाइम प्रीमियम दिया हुआ था तो उसे करीब 11.08 लाख रुपए की राशि सम एश्योर्ड की तरह मिलती है. इस पॉलिसी की अवधि 15 साल तक होने पर मैच्योरीटी पर करीब 21.25 लाख रुपए मिलते हैं. पहले साल में अगर होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उनके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को लगभग 11.83 लाख और 15 वें साल में मृत्यु हो जाने पर करीब 22.33 लाख रुपए तक मिलते हैं.
08:15 PM IST