LIC Dhan Rekha Policy latest updates: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (Life Insurance Corporation) अपने ग्राहकों के लिए नई-नई पॉलिसी लाता रहता है. बाजार में एलआईसी की कई प्लान इस समय मौजूद है. जिसका चयन लोग अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से करते हैं. लेकिन कई बार सही जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को बाद में अफसोस भी करना पड़ता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में हर पॉलिस की सही-सही जानकारी होना बेहद जरूरी है. ग्राहकों को सुरक्षित और बिना रिस्क निवेश वाली पॉलिसी का ज्ञात होना आवश्यक है. ताकी वह सोच-विचार कर अपने पैसों का सही जगह पर उपयोग कर सकें. आज हम आपको एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

जानिए क्या है धन रेखा बीमा पॉलिसी

एलआईसी ने साल 2021 में धन रेखा बीमा पॉलिसी (Dhan Rekha Bima Policy) नामक एक नई बचत बीमा पॉलिसी शुरू की थी. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. जिसे लोगों द्वारा काफी खरीदा जा रहा है. इस पॉलिसी में ग्राहक को अच्छे निवेश के साथ डबल रिटर्न मिलता है. इसके साथ ही इसमें दो प्रकार के प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन भी दिया गया है. वहीं पॉलिसीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में धन रेखा प्लान उसके परिवार को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है.

 

इस पॉलिसी के हैं ये फायदे

 

धन रेखा पॉलिसी के तहत 40 वर्ष के टर्म पर मिनिमम आयु 90 दिन और अधिकतम उम्र 55 साल है. 30 साल के टर्म पर मिनिमम 2 साल और अधिकतम आयु 45 साल है. वहीं 20 वर्ष के टर्म पर मिनिमम 3 साल और अधिकतम उम्र 35 साल है. इसके अंतर्गत किसी भारतीय नागरिक को पॉलिसी मिल सकती है. अगर किसी की टर्म के अंदर मौत हो जाती है तो बीमाधन का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दिया जाता है. वहीं मैच्‍योरिटी पूरी होने के बाद बीमा होल्डर्सको 100 फीसदी मनी बैक के साथ दिया जाता है. इसमें मनी बैक को 100 फीसदी की मैच्‍योरिटी में नहीं जोड़ा जाता है.