LIC की बीमा श्री पॉलिसी देती है मनी बैक के साथ और भी कई फायदे, जानिए पॉलिसी से जुड़ी खास बातें
LIC की बीमा श्री (Bima Shree) एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है, इस पॉलिसी में प्रॉफिट के साथ लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट की सुविधा भी दी जाती है.
LIC Bima Shree: भारतीय जीवन बीमा निगम समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. ग्राहक अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार किसी भी योजना का चयन कर सकते हैं. LIC की ऐसी ही एक पॉलिसी है, एलआईसी बीमा श्री. यह एक नॉनलिंक्ड पॉलिसी है. इसमें ग्राहकों को सुरक्षा और सेविंग्स के साथ और भी कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्या है खास
LIC की बीमा श्री (Bima Shree) खासतौर पर ज्यादा आय रखने वाले लोगों के लिए बनाई गई है. इसके तहत आपको गारंटीड लाभ तो मिलता ही है साथ ही लॉयल्टी लाभ का भी फायदा मिलता है. इस पॉलिसी में मिनिमम 10 लाख रुपये के सम एश्योर्ड की गारंटी भी है. मैक्सिमम सम अश्योर्ड पर कोई लिमिट नहीं है. इस पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में कंपनी द्वारा उनके परिवार जो वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है. और व्यक्ति के जीवित रहने पर, बीमा की अवधि खत्म हो जाने के बाद परिपक्वता पर राशि मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन बातों का रखें ध्यान
बीमा श्री पॉलिसी की अवधि टर्म 14, 16,18 और 20 साल है. 14 साल की पॉलिसी लेने के लिए मिनिमम ऐज 8 साल है वहीं अधिकतम उम्र 55 साल है.
16 साल के प्लान को लेने के लिए अधिकतम उम्र 55 साल है. 18 साल के प्लान के लिए अधिकतम उम्र 48 साल है और 20 साल के प्लान के लिए अधिकतम उम्र 45 साल है.
किश्त के भुगतान के लिए मासिक 5 हजार रुपए, तिमाही 15 हजार रुपए, छमाही 25 हजार रुपए और वार्षिक 50 हजार रुपए है.
शुरुआती 5 साल के लिए 50 हजार रुपए बेसिक सम एश्योर्ड गारंटी है.
LIC बीमा श्री पर मृत्यु लाभ
पहले पांच साल के दौरान मृत्यु हो जाने की स्तिथि में सम एश्योर्ड और जमा गारंटीकृत वृद्धी पर दिया जाता है.
पांच वर्ष बाद मृत्यु के मामले में या परिपक्वता से पहले मृत्यु पर सम एश्योर्ड गारंटीकृत वृद्धि और लॉयल्टी वृद्धि दी जाती है.