देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी LIC पर आज भी देश के लाखों लोग भरोसा करते हैं. कंपनी समय-समय पर कई तरह के ऐसे प्लान लेकर आती है जो लोगों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग (Future Planning) करने में मदद करता है. आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जो आपको बेहद कम पैसों में अच्छी सेविंग दे सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी छोटे निवेश से शुरुआत करना चाहती है. तो आपके लिए एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy) एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. एलआईसी के इस प्लान में निवेश करने वाली महिलाओं को बचत और सुरक्षा दोनों के फायदे मिलते हैं. इस प्लान को खरीदने पर आपको ढेरों लाभ मिलेंगे. बता दें कि ये पॉलिसी उन महिलाओं के लिए तैयार की गई है, जिनके पास यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड (Aadhaar Card) है. आइए जानते हैं एलआईसी की इस खास प्लान के बारे में विस्तार से 

LIC की आधारशिला पॉलिसी केवल महिलाओं के लिए है. जिसमें 8 साल उम्र से 55 साल की उम्र तक निवेश किया जा सकता है. इस पॉलिसी में महिलाओं को कई तरीकों के फायदा मिलते है. जैसे इस पॉलिसी में कोई भी महिला कम से कम 75 हजार रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये तक का बीमा खरीद सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एलआईसी की इस स्कीम के तहत आप तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर आप 20 साल तक हर महीने 899 रुपये जमा करते हैं तो पहले साल आपके सिर्फ 10,959 रुपये ही जमा होंगे. इस पर आपको 4.5 फीसदी का टैक्स भी देना होगा.

आधारशिला स्कीम को खरीदने वाली महिला की अगर दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में उसके घर के सदस्यों को तय राशि अदा कर दी जाएगी. वहीं इस स्कीम में इनकम टैक्स में कोई छूट नहीं मिलती है.

मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा रिटर्न!

अगर आप 20 साल तक हर महीने 899 रुपये जमा करते हैं तो 20 साल में कुल 2 लाख 14 हजार रुपये आपको निवेश होगा. जिसमें आपको पॉलिसी के मैच्योर होने पर 3 लाख 97 हजार रुपये मिलेंगे. इस पॉलिसी में निवेश कर महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती है और 20 साल बाद एक मोटी रकम जुटा सकती हैं.

कौन ले सकता है ये पॉलिसी

इस योजना में निवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा आठ वर्ष है.

अधिकतम 55 साल की महिला इस पॉलिसी को ले सकती है.

वहीं, मेच्योरिटी के समय पॉलिसीहोल्डर की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह पॉलिसी सेविंग के साथ-साथ लाइफ कवर भी उपलब्ध कराती है.

इस पॉलिसी के मेच्योर होने पर पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त राशि मिल जाती है.

हालांकि, पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर परिवार को सहायता राशि मिलती है.