Ladli Bahna Awas Yojana 2023: हर महीने पैसे ही नहीं घर भी देगी सरकार, जानें पात्रता और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
Ladli Bahna Awas Yojana 2023: इस योजना के तहत सरकार कच्चे घरों में रहने वाली महिलाओं को आवास मुहैया कराएगी. आइए जानते हैं इस नई योजना के बारे में जरूरी जानकारी.
Ladli Bahna Awas Yojana 2023: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना का विस्तार कर रही है. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'लाडली बहना योजना' (Ladli Bahna Yojana) के तहत लाभार्थी महिलाओं को चौथी किस्त जारी की, इसके साथ ही कई और घोषणाएं की गईं, जिसमें 'लाडली बहन आवास योजना' (Ladli Bahna Awas Yojana) भी शामिल है. इस योजना के तहत सरकार कच्चे घरों में रहने वाली महिलाओं को आवास मुहैया कराएगी. आइए जानते हैं इस नई योजना के बारे में जरूरी जानकारी.
क्या है लाडली बहना आवासा योजना? (Ladli Bahna Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन आवास योजना की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि "मेरी लाडली बहनों, तुम्हें कच्चे घरों में ना रहना पड़े इसलिए 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना' बना दी है। अब सभी लाड़ली बहनों के पक्के आवास बनाए जाएंगे." इस योजना के तहत कच्चे घरों में रहने वाली महिलाओं को पक्का घर दिलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन गरीब बहनों के नाम छूट गए हैं उन बहनों से आवेदन लेकर ‘लाडली बहना आवास योजना’ में उनका पक्का घर बनाया जाएगा.
मेरी लाड़ली बहनों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 10, 2023
तुम्हें कच्चे घरों में ना रहना पड़े इसलिए 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना' बना दी है। अब सभी लाड़ली बहनों के पक्के आवास बनाए जाएंगे। pic.twitter.com/BykDZpkBLv
किसको मिलेगा फायदा? (लाडली बहन योजना पात्रता)
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत वही महिला लाभार्थी आवेदन डाल सकती हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कभी लाभ नहीं लिया है. जिन लोगों के पास अभी भी अपना पक्का मकान नहीं है और वो कच्चे मकानों में रह रहे हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. साथ ही एक शर्त ये भी रखी गई है कि लाडली बहन आवास योजना का लाभ उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा, जो लाडली बहन योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अभी इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली है, लेकिन अभी इसके लिए वेबसाइट लॉन्च नहीं हुई है, न ही आवेदन की कोई तारीख आई है. ये भी स्पष्ट नही है कि सरकार इस योजना के तहत घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देगी या फिर बना हुआ घर मिलेगा. लेकिन जानकारी है कि योजना को इसी महीने सितंबर में लॉन्च किया जाएगा और आवेदन ग्राम पंचायत में करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:23 PM IST