Top 5 Bank FD Rates 2023: कर्ज की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ जमा पर ब्‍याज दरों में भी इजाफा हो रहा है. पिछले दो महीनों में कई बड़े बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में तगड़ी बढ़ोतरी की है. बैंक अपने रेगुलर कस्‍टमर्स के साथ-साथ सीनियर सिटीजंस को भी अच्‍छा खासा ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं. कई बैंक 1 साल से 3 साल तक के FDs पर 8.50 फीसदी तक सालाना ब्याज दे रहे हैं. हम यहां ऐसे 5 बैंकों के बारे में जानते हैं जो 1, 2, 3 साल के जमा पर कस्‍टमर्स को 8.5 फीसदी तक सालाना ब्‍याज दे रहे हैं. आमतौर पर रेगुलर कस्‍टमर्स के मुकाबले सीनियर सिटिजन्स को 0.50 फीसदी तक ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Axis Bank

टेन्‍योर ब्‍याज दर ब्‍याज दर (सीनियर सिटीजन)
1 साल 6.75% 7.50%
2 साल 7.26% 8.01%
3 साल 7.00% 7.75%

Bandhan Bank

टेन्‍योर ब्‍याज दर ब्‍याज दर (सीनियर सिटीजन)
1 साल 7.25% 7.75%
600 दिन  8.00% 8.50%
2 साल 7.25% 7.75%
3 साल 7.25% 7.75% 

RBL Bank

टेन्‍योर ब्‍याज दर (सीनियर सिटीजन)
1 साल 7.00% 7.50%
725 दिन 7.80% 8.30%
2 साल 7.00% 7.50%
3 साल 7.00% 7.50%

IDFC First Bank

टेन्‍योर  ब्‍याज दर ब्‍याज दर (सीनियर सिटीजन)
1 साल 6.75% 7.25%
2 साल 7.25% 7.75%
3 साल 7.75%  8.25%

DCB Bank

टेन्‍योर  ब्‍याज दर ब्‍याज दर (सीनियर सिटीजन)
1 साल 7.25% 7.75%
2 साल 8.00% 8.50%
3 साल 7.60% 8.10%

(नोट: ये ब्‍याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई हैं. दरें 2 करोड़ से कम के जमा पर प्रभावी हैं.) 

FD पर जानें टैक्स प्रावधान

सभी टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट से ब्याज के तौर पर होने वाली आमदनी पूरी तरह टैक्सेबल है. यानी इस आय को निवेशक की कुल इनकम में जोड़कर उस पर टैक्स स्लैब के हिसाब से कर देना होगा. इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को सीनियर सिटीजन कैटेगरी में रखा जाता है. सीनियर सिटीजन को एक वित्त वर्ष के दौरान ब्याज से होने वाली 50 हजार रुपये तक की इनकम पर डिडक्शन का लाभ मिलता है.