Senior Citizen Savings Scheme Calculator: बजट के बाद यह स्कीम देगी डबल रिटर्न, प्रति ₹10 हजार के निवेश पर यहां समझें कैलकुलेशन
Senior Citizen Savings Scheme Calculator: भारत सरकार की इस स्कीम में निवेश या डिपोजिट की लिमिट डबल कर दी गई है. यानी अब पहले की तय लिमिट 15 लाख रुपये की जगह अब 30 लाख रुपये तक होगी.
Senior Citizen Savings Scheme Calculator: सीनियर सिटीजन के लिए बुधवार को बजट भाषण (budget 2023) में एक खास अनाउंसमेंट की गई है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट Senior Citizen Savings Scheme Account) स्कीम में डिपोजिट या निवेश की गई रकम की लिमिट पहले के मुकाबले दोगुना कर दी गई है. भारत सरकार की इस स्कीम में निवेश या डिपोजिट की लिमिट डबल कर दी गई है. यानी अब पहले की तय लिमिट 15 लाख रुपये की जगह अब 30 लाख रुपये तक होगी. यानी सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए इस स्कीम में निवेश का बड़ा दायरा होगा. स्वाभाविक सी बात है, इन्हें अब पहले के मुकाबले ज्यादा रिटर्न भी कमाने का मौका मिलेगा. इसे हम यहां एक कैलकुलेशन से भी समझ सकते हैं. इस स्कीम के तहत अकाउंट आप बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी खोल सकते हैं.
क्या है यह स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भारत सरकार की बचत योजना है, जो सीनियर सिटीजन के लिए है. इसमें पांच साल के लिए निवेश किया जाता है. इसमें फिलहाल 8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. पहले से इस स्कीम के तहत खोले गए अकाउंट में मैक्सिम 15 लाख रुपये तक निवेश करने की सुविधा थी जिसे 1 फरवरी के बजट (budget 2023) में दोगुना कर 30 लाख रुपये कर दिया गया है. इसमें (Senior Citizen Savings Scheme) 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. 60 साल या उससे ज्यादा उम्र (खास कैटेगरी में कम उम्र वाले भी) से अधिक वाले कोई भी व्यक्ति अकाउंट ओपन करा सकते हैं.
यहां समझें कैलकुलेशन
उदाहरण के लिए अगर आपने पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अकाउंट ओपन कराया है, तब भी आप इस पर मिलने वाले रिटर्न को कैलकुलेशन (post office SCSS Calculator) से आसानी से समझ सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल 8 प्रतिशत की ब्याज दर पर इस स्कीम में प्रति 10 हजार रुपये के निवेश या डिपोजिट पर हर तिमाही 200 रुपये रिटर्न मिल रहा है. यानी पांच साल की इस स्कीम के दौरान आप कुल 4000 रुपये का रिटर्न पाते हैं. अब अगर आप मान लिया बजट के बाद के नियम के मुताबिक, इसमें 20,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको 400 रुपये का रिटर्न हर तिमाही मिलेगा और इसी तरह, पांच साल के लिए आपका कुल रिटर्न 8000 रुपये मिलेगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसी तरह, अगर आप बजट (budget 2023) से पहले के नियम के मुताबिक, कैलकुलेट करने पर (Senior Citizen Savings Scheme में मैक्सिमम 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको हर तिमाही 30 हजार रुपये मिलता है. इस हिसाब से पांच साल की इस स्कीम में आपको कुल रिटर्न 6 लाख रुपये मिलते हैं. अब जब आप बजट के बाद के नियम के मुताबिक, दोगुना रकम यानी 30 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको हर तिमाही 60,000 रुपये का रिटर्न मिलता है और इस दौरान कुल रिटर्न 12 लाख रुपये मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:59 PM IST