SBI ग्राहकों की मौज, फिर से मिल रहा Amrit Kalash FD Scheme में निवेश का मौका, जान लें कितना मिलेगा ब्याज
SBI Amrit Kalash FD Deposit Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम Amrit Kalash Fixed Deposit Scheme को फिर से लॉन्च किया है. फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आपको सिक्योर और गारंटीड रिटर्न मिलता है.
SBI Amrit Kalash FD Deposit Scheme: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट कराने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम Amrit Kalash Fixed Deposit Scheme को फिर से लॉन्च किया है. फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आपको सिक्योर और गारंटीड रिटर्न मिलता है. एफडी निवेश का भरोसेमंद माध्यम है और जब आपको यह सरकारी बैंक के साथ कराने का ऑप्शन मिल रहा है तो आप मौके का फायदा उठा सकते हैं.
क्या है अमृत कलश एफडी स्कीम?
SBI ने पिछले दिनों अपनी स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट- अमृत कलश- को रीइंट्रोड्यूस किया है. इसमें सीनियर सिटीजंस को 7.6% तक की दर से रिटर्न मिलता है. इसमें 400 दिनों के टेनर की स्कीम में पैसा लगाने पर आपको 7.1% के दर से इंटरेस्ट रेट मिलता है. इसमें डोमेस्टिक डिपॉजिट और NRI टर्म डिपॉजिट के लिए अधिकतम 2 करोड़ रुपये का एफडी करा सकते हैं. इसके साथ आपको प्रीमैच्योर विदड्रॉल और लोन की सुविधा मिलती है.
कब तक कर सकते हैं निवेश?
यह एफडी स्कीम 12 अप्रैल, 2023 से लेकर 30 जून, 2023 तक निवेश के लिए उपलब्ध है. पहले एसबीआई ने इसे 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 के लिए लॉन्च किया था.
कैसे मिलता है ब्याज?
अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही पर मिलता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार एफडी ब्याज पेमेंट तय कर सकते हैं. टेन्योर खत्म होने के बाद एफडी का पैसा अकाउंटहोल्डर के अकाउंट में डाल दिया जाता है. हां, इसपर आपको अपने इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टीडीएस भरना होता है. 400 दिनों के टेन्योर पर अभी आपको 7.1% फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा, अगर सीनियर सिटीजंस इस योजना के तहत एफडी कराते हैं तो आपको 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
कैसे कर सकते हैं निवेश?
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर अप्लाई कर सकते हैं. नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें अप्लाई किया जा सकता है. आप इसपर लोन भी ले सकते हैं. आप मैच्योरिटी के पहले भी इसमें से निकासी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें