Retirement Planning: साठ के बाद ठाठ कराएगी ये पॉलिसी, रिटायरमेंट के बाद भरी रहेगी जेब, होती रहेगी रेगुलर इनकम
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी को खासतौर पर रिटायरमेंट प्लान के तौर पर तैयार किया गया है. इसमें निवेश करके कोई भी व्यक्ति जीवनभर पेंशन प्राप्त कर सकता है.
जब तक हम कमाते हैं, हमारी जेब भरी रहती है और सारे काम आराम से होते रहते हैं. लेकिन उम्र ढलने के साथ जब कमाना बंद कर देंगे, तब क्या होगा? क्या छोटी-छोटी चीजों के लिए भी दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा? कभी आपके दिमाग में भी अगर ऐसे सवाल आते हैं, तो परेशान मत होइए. अभी से अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) शुरू कर दीजिए. इसके लिए आपको कुछ ऐसी स्कीम्स में निवेश करना चाहिए, जिनसे आपको बुढ़ापे पर रेगुलर इनकम होती रहे.
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) भी इस मामले में बेहतर विकल्प हो सकती है. इस पॉलिसी को खासतौर पर रिटायरमेंट प्लान के तौर पर तैयार किया गया है. इसमें निवेश करके कोई भी व्यक्ति जीवनभर पेंशन प्राप्त कर सकता है. पेंशन की राशि की कैलकुलेशन आपके निवेश के हिसाब से की जाती है. साठ के बाद ठाठ की करनी है तैयारी तो जान लीजिए डीटेल्स.
एक बार किस्त और जीवनभर इनकम
जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है. इसमें एक बार किस्त देकर आप जिंदगीभर की इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. जीवन अक्षय पॉलिसी में न्यूनतम एक लाख तक निवेश किया जा सकता है, लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है. न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम उम्र 85 साल तक के लोग इसे खरीद सकते हैं.
1 लाख के निवेश पर कितनी पेंशन
एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको रकम कैसे चाहिए है, इसके लिए 10 ऑप्शन दिए जाते हैं. सभी के ऑप्शंस के अलग-अलग बेनिफिट्स हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं. एलआईसी की इस पॉलिसी को आप सिंगल या जॉइंट रूप में खरीदने की भी सुविधा दी जाती है. पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद आपको लोन की भी सुविधा मिल जाती है. पॉलिसी के तहत आप एक लाख का निवेश करके 12 हजार रुपए तक सालाना पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पेंशन के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का विकल्प भी दिया जाता है.
75 की उम्र पर पॉलिसी खरीदने पर
मान लीजिए कि 75 साल की उम्र में कोई व्यक्ति इस पॉलिसी में 610800 रुपए एकमुश्त डालता है तो उसका सम एश्योर्ड 6 लाख रुपए होगा. इस तरह उसकी सालाना पेंशन 76650 रुपए, छमाही पेंशन 37035 रुपए, तिमाही आधार पर 18,225 रुपए और मासिक आधार पर 6008 रुपए बनेगी, जो जीवनभर मिलेगी. पेंशन निवेशक के चुने हुए विकल्प के हिसाब से मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक रूप से मिलेगी. पॉलिसी के तहत डेथ बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है. अधिक जानकारी के लिए आप एलआईसी की साइट पर विजिट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें