बुढ़ापे पर शरीर में मेहनत करने की बहुत ताकत नहीं होती और इनकम का सोर्स खत्‍म हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि नौकरी पीरियड में ही हम उन जगहों पर निवेश करना शुरू कर दें, जहां से बुढ़ापे पर हमें अच्‍छी खासी इनकम मिल सके. आजकल तमाम ऐसी सरकारी योजनाएं हैं, जहां से आपको बुढ़ापे पर इनकम होनी शुरू हो जाती है. इन्‍हीं में से एक है एलआईसी का न्‍यू जीवन शांति प्‍लान (LIC New Jeevan Shanti Plan). एलआईसी का ये प्‍लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियम, डेफर्ड एन्युटी प्लान है, जिसमें आप एक बार पैसे निवेश करके जीवनभर पेंशन प्राप्‍त कर सकते हैं.

पेंशन के दो विकल्‍प

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्‍यू जीवन शांति प्‍लान में पेंशन के लिए दो ऑप्‍शन दिए जाते हैं. इमीडिएट एन्युटी और डेफर्ड एन्युटी.  इमीडिएट एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है. वहीं डेफर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 1, 5, 10, 12  साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है. लेकिन डेफरमेंट पीरियड के दौरान पॉलिसीधारक को कुछ नहीं दिया जाता. डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद पेंशन मिलना शुरू होती है. पेंशन के लिए आपको सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक का विकल्‍प मिलता है.

सिंगल और जॉइंट प्‍लान 

न्‍यू जीवन शांति प्‍लान में निवेश के दो विकल्‍प दिए जाते हैं, पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ. अगर आप डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ वाले प्‍लान में निवेश करते हैं तो आपको डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद एक निश्चित रकम पेंशन के तौर पर मिलती है और आपकी मृत्‍यु के बाद आपके नॉमिनी को निवेश किया गया पैसा वापस कर दिया जाता है. वहीं डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ प्‍लान में निवेश करने पर डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलनी शुरू होती है और आपकी मृत्‍यु के बाद उस व्‍यक्ति को जीवनभर पेंशन मिलती है, जिसका नाम जॉइंट किया गया है. दोनों की मृत्‍यु होने के बाद ही नॉमिनी को निवेशित रकम वापस दी जाती है.

मिनिमम परचेज प्राइस

इस प्‍लान में कम से कम 1.5 लाख का निवेश करना जरूरी है. वहीं मैक्सिमम परचेज प्राइस की कोई लिमिट नहीं है. 1.5 लाख का निवेश करने पर सालाना 12 हजार और मासिक रूप से 1000 रुपए पेंशन मिलती है. 30 से लेकर 79 साल तक का कोई भी व्‍यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो आप इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. इस पॉलिसी में आपको लोन लेने की सुविधा भी दी जाती है.

ऐसे मिलेंगे हर महीने 9,656 रुपए

इस पॉलिसी को खरीदते समय ये ध्‍यान रखें कि इसमें डेफरमेंट पीरियड (निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि) जितना ज्यादा होगा या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ही मिलेगी. अगर आप न्‍यू जीवन शांति प्‍लान के डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ को 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपए में खरीदते हैं और 12 सालों का डेफरमेंट पीरियड रखते हैं, तो आपको 12 साल बाद सालाना 1,20,700 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं अगर आप छमाही पेंशन का विकल्‍प चुनते हैं तो 59,143 छह महीने पर, तिमाही पेंशन का विकल्‍प चुनने पर 29,270 रुपए और मासिक पेंशन का विकल्‍प चुनने पर हर महीने 9,656 रुपए मिलेंगे. डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ को 45 साल की उम्र पर अगर आप 10 लाख रुपए में खरीदते हैं तो सालाना 1,14,500 रुपए, छह महीने पर 56,105 रुपए, तीन महीने पर 27,766 रुपए और मासिक रूप से 9,160 रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे.