देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation-LIC) पर आज भी तमाम लोगों का भरोसा कायम है. जो लोग गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम में निवेश करना पसंद करते हैं, वे एफडी के अलावा अक्‍सर एलआईसी के विकल्‍प को चुनना पसंद करते हैं. एलआईसी की पॉलिसी लंबी अवधि की होती है, लेकिन गारंटीड रिटर्न के साथ ये कई अन्‍य बेनिफिट्स देती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी एलआईसी के ऐसे ही किसी प्‍लान को खोज रहे हैं, तो एलआईसी बीमा रत्न (LIC Bima Ratna) प्‍लान आपके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है. इस प्‍लान में आपको गारंटीड बोनस, मनीबैक और डेथ बेनिफिट्स यानी तीन फायदे एक सा‍थ मिलते हैं. यहां जानिए इस प्‍लान से जुड़ी डीटेल्‍स.

मनीबैक का फायदा

एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी में 15 साल, 20 साल और 25 साल के प्रीमियम के ऑप्‍शन दिए जाते हैं. आप अपनी इच्‍छा के अनुसार प्रीमियम को चुन सकते हैं. आप जितने समय का भी प्रीमियम चुनते हैं, उससे 4 साल कम समय तक आपको प्रीमियम भरना होता है. इस बीच आपको मनीबैक के तौर पर बेसिक सम एश्योर्ड के 25-25 फीसदी का भुगतान किया जाता है. 15 साल के प्लान में 13 और 14वें साल, 20 साल के प्लान में 18 और 19वें साल और 25 साल के प्लान में 23 और 24 साल में मनी बैक का फायदा मिलता है. 

गारंटीड बोनस

इस योजना के तहत आपको कम से कम 5 लाख रुपए के सम एश्योर्ड की बीमा लेना अनिवार्य है. मैच्‍योरिटी पर कुल सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत और गारंटीड एडिशन मिलता है. साथ ही गारंटीड बोनस भी दिया जाता है. पॉलिसी के तहत पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1000 रुपए पर 50 रुपए का गारंटीड बोनस, छठे से दसवें साल तक के लिए प्रति 1000 रुपए का 55 रुपए बोनस, 11वें से 25वें साल तक 1000 रुपए पर 60 रुपए के हिसाब से बोनस मिलता है. 

डेथ बेनिफिट्स

पॉलिसी के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाए तो सम एश्‍योर्ड और गारंटीड एडिशन का पैसा नॉमिनी को दिया जाता है. ऐसे में नॉमिनी को बेसिक सम एश्योर्ड का 125 फीसदी तक या सालाना प्रीमियम का 7 गुना तक में जो भी अधिक हो उसका भुगतान एलआईसी की तरफ से किया जाता है. पॉलिसी के लिए कुल जितना प्रीमियम चुकाया जाएगा, उसका 105 परसेंट से कम डेथ बेनिफिट में नहीं दिया जा सकता.

उदाहरण से समझिए पूरा गणित

मान लीजिए आपने 10 साल के सम एश्‍योर्ड वाली पॉलिसी को 15 साल के टर्म के साथ चुना. इसमें आपको 11 साल तक मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम देना होगा. 13वें और 14वें साल में आपको मनी बैक के रूप में 2.5-2.5 लाख रुपए मिलेंगे और 15 साल पूरे होने के बाद 5 लाख रुपए मिलेंगे. गारंटीड बोनस के तौर पर आपको 8,25,000 रुपए यानी 13,25,000 रुपए मिलेंगे. अगर इसमें पिछले 2.5-2.5 को भी जोड़ लिया जाए तो ये कुल राशि 18, 25000 हो जाएगी.