Investment Tips for Senior Citizens: सीनियर सिटीजंस के लिए बेस्ट हैं ये स्कीम्स, बेहतर रिटर्न के साथ मिलेंगे ये फायदे
अगर आपकी भी उम्र 60 साल के आसपास है और आपको निवेश के बेहतर विकल्पों की तलाश है, तो यहां जानिए निवेश के वो ऑप्शंस जो आपके लिए काफी काम के हो सकते हैं.
बुढ़ापे में हर व्यक्ति की ताकत उसका पैसा होता है. पैसे के बूते पर वो अपनी तमाम जरूरतों को पूरा कर सकता है या करवा सकता है. यही वजह है कि रिटायरमेंट पर एकमुश्त पैसा मिलने के बाद सीनियर सिटीजंस को ऐसी स्कीम्स की तलाश होती है, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर बेहतर रिटर्न मिले या उनकी रेगुलर आय होती रहे. अगर आपकी भी उम्र 60 साल के आसपास है, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में जो आपके निवेश पर बेहतर रिटर्न दे सकती हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme)
जो लोग 55 से 60 साल के बीच की उम्र में हैं, उनके लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है. सेफ्टी और रिटर्न दोनों ही लिहाज से ये स्कीम काफी अच्छी है. 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त सिविलियन कर्मचारी सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर निवेश कर सकते हैं. इसमें 1000 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. ये पांच वर्ष की योजना है लेकिन अगर आप चाहें तो इसे तीन वर्ष के लिए और बढ़वा सकते हैं. वर्तमान में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 7.6% ब्याज मिल रहा है.
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY Scheme)
इस योजना को नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2017 में शुरु किया था. इस स्कीम के तहत 60 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है. निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए है. इसमें निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन और रिटायर लोगों को मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मुहैया कराई जाती है. पेंशन की रकम निवेश की गई राशि के आधार पर 1 हजार रुपए से लेकर 9,250 रुपए तक हो सकती है.
बैंक एफडी (Fixed Deposit)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट को हर वर्ग के लोग निवेश का सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित जरिया मानते हैं. इसमें जोखिम बहुत कम होता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है. ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजंस को आधे फीसदी अधिक ब्याज दर की पेशकश करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्पेशल टर्म डिपॉजिट (Special Term Deposit)
कई सारे बैंक सीनियर सिटीजंस को पांच साल या इससे ज्यादा समय के लिए विशेष मीयादी जमा खाते की पेशकश करते हैं. एसबीआई वीकेयर एफडी और आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी इसके कुछ उदाहरण हैं. एसबीआई वीकेयर एफडी में अगर कोई सीनियर सिटीजन 5 साल या इससे ज्यादा अवधि के लिए निवेश करता है तो उसे 30 बीपीएस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज मिलता है.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Time Deposit Account)
टाइम डिपॉजिट को पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर स्कीम्स में गिना जाता है. इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3 या 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. इसे कम से कम 1000 रुपए से शुरू किया जा सकता है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. इसमें गारंटीड रिटर्न के साथ 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा मिलता है.
09:19 AM IST