Investment Tips for Senior Citizens: बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले, इन 5 स्कीम्स में निवेश किया पैसा तो मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
अगर आप बुढ़ापे की इनकम को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो जानिए निवेश के वो ऑप्शंस जिन्हें बुजुर्गों की उम्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इन स्कीम्स में आप अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकते हैं और अन्य स्कीम्स की तुलना में बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती जाती है, उसके काम करने की क्षमताएं कम हो जाती हैं और पैसों को लेकर टेंशन बढ़ने लगती है. ऐसे में समय रहते निवेश के उन ऑप्शंस को तलाशना बहुत जरूरी है, जहां से आपको बेहतर रिटर्न मिल सके और बुढ़ापे पर आपकी आमदनी सुनिश्चित हो. अगर आप भी बुढ़ापे की इनकम को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो यहां आपको बताते हैं निवेश के वो ऑप्शंस जिन्हें बुजुर्गों की उम्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इन स्कीम्स में आप अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकते हैं और अन्य स्कीम्स की तुलना में बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
नेशनल पेंशन सिस्टम
मंथली पेंशन पाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (Nation pension System) एक अच्छा विकल्प है. इस स्कीम में जमा राशि का अधिकांश हिस्सा मार्केट में लगा होता है, ऐसे में इस पर औसतन आपको 10 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. NPS में भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है, इस स्कीम का लाभ ले सकता है. पेंशन लेने के लिए आपको 60 साल की आयु तक निवेश करना होगा. हालांकि अगर खाताधारक को रिटायरमेंट के पहले ही इमरजेंसी फंड की आवश्यकता होती है, तो आप रिटायरमेंट पर जमा राशि से 60% अमाउंट को निकाल सकते हैं. हालांकि इसमें से 40 फीसदी राशि को पेंशन में डालना जरूरी है.
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है. इसे LIC द्वारा चलाया जाता है. इसमें आपके एकमुश्त निवेश पर आपको 8 फीसदी प्रतिवर्ष की ब्याज दर से आपको पेंशन दी जाती है. ये पेंशन 10 सालों तक दी जाती है और इसे आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर, जैसे चाहे ले सकते हैं, इस विकल्प का चुनाव आप खुद करते हैं. इस योजना में आपको 15 दिन का फ्री लुक अप पीरियड भी मिलता है.
अटल पेंशन योजना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद लोगों को 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मासिक पेंशन का लाभ दिया जाता है. आपको कितनी पेंशन मिलेगी, ये आपके अंशदान पर निर्भर करता है. 18 से 40 वर्ष के लोग जो टैक्सपेयर नहीं हैं, वे इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास सेविंग्स अकाउंट,आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme- SCSS) सरकार द्वारा खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है. इसके अलावा 55 से 60 साल की उम्र के बीच जिन लोगों ने वीआरएस लिया हो, वे भी इसमें निवेश कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट की तुलना में इसकी ब्याज दर काफी ज्यादा है. इस खाते में कम से कम 1000 और अधिक से अधिक 15 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं. इसमें इस स्कीम में निवेशकों को 7.6% ब्याज दर मिलता है. जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज देय होता है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम चला रहा है. कोई भी वरिष्ठ नागरिक इसमें निवेश कर सकता है. इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं. PMVVY में 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है. लेकिन आपको इसके लिए 31 मार्च 2023 से पहले निवेश करना होगा. अगर आप इसमें 1.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मासिक रूप से 1000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं, वहीं 15 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 9,250 रुपए पेंशन के तौर पर मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:22 AM IST