Investment Tips: नए साल में इन बातों को ध्यान में रख करेंगे निवेश तो फायदे में रहेंगे, रिटर्न भी मिलेगा जोरदार
Investment Tips: स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड आदि में पैसा बनाना सीखना चाहते हैं तो इसके बारे में जानकारी लेते रहे या खुद को अपडेट करते रहे.
Investment Tips: हर कोई चाहता है कि वह पैसे से पैसा बनाए. नए साल में अगर आप भी निवेश (Financial Resolutions for investors in 2023) शुरू करना चाहते हैं तो आपको इससे पहले आपको कुछ खास होम वर्क जरूर कर लेना चाहिए. निवेश (Investment) में बेहतर रिटर्न, सही स्ट्रैटेजी, तय लक्ष्य के मुताबिक निवेश और रिस्क मैनेजमेंट बेहद मायने रखता है. निवेश में क्या करें और क्या न करें, इसे समझना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में नए साल में निवेश की सटीक तैयारी जरूरी है.
वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करें और रिसर्च जरूर करें
वित्तीय तौर पर स्वस्थ रहने के लिए एक निवेशक या एक व्यक्ति को योजना बनानी चाहिए और निवेश का मकसद तय करना चाहिए. एक अच्छी वित्तीय योजना होने से न केवल आपको अच्छे निवेश से जुड़े फैसले लेने में मदद मिल सकती है बल्कि बजट बनाने और ज्यादा पैसे बचाने में भी मदद मिल सकती है. एक निवेशक को निवेश के मौके (Investment Tips for 2023) पर कुछ रिसर्च करना बेहद जरूरी है. हालांकि हर स्टॉक या एसेट क्लास की जांच करना मुश्किल है, लेकिन निवेशकों को अपनी मेहनत की कमाई का निवेश करने से पहले कुछ सिक्योरिटीज को शॉर्टलिस्ट करना चाहिए और उनका रिसर्च और विश्लेषण करना चाहिए. संभावित निवेश के विभिन्न पहलुओं का आकलन और रिसर्च मददगार होते हैं.
अपने आप को अपस्किल करें
स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड आदि में पैसा बनाना सीखना चाहते हैं तो इसके बारे में जानकारी लेते रहे या खुद को अपडेट करते रहे. आईसीआईसीआई डायरेक्ट निवेशकों को तकनीकी विश्लेषण और निवेश रणनीतियों के बारे में ज्यादा सीखते रहने की जरूरत है. कोडिंग और एल्गोरिथम ट्रेडिंग की जानकारी मददगार हो सकती है.
रिस्क मैनेजमेंट पर ध्यान दें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एक सफल निवेशक होने के लिए रिस्क को मैनेज करना बेहद जरूरी है. किसी भी निवेशक को ठोस जोखिम प्रबंधन सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, चाहे पूंजी कितनी भी बड़ी या छोटी क्यों न हो. अपनी जोखिम लेने की क्षमता को जानना वित्तीय बाजारों में निवेश (Investment) करने के लिए एक शर्त है. कोई भी निवेश तभी किया जाना चाहिए जब वह आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुकूल हो और आपके रिस्क प्रोफाइल के भीतर हो. बेवजह नुकसान से बचने के लिए सख्त स्टॉप-लॉस रखने की सलाह दी जाती है. अपने रिस्क मैनेजमेंट पर काम करने से सुरक्षित रिटर्न में मदद मिलेगी.
धैर्य रखना है जरूरी
निवेश (Investment Tips) में धैर्य सबसे महत्वपूर्ण होता है जो एक निवेशक के पास होना चाहिए. बाजार हमेशा स्थिर नहीं होते हैं. वैश्विक घटनाएं, भू-राजनीतिक तनाव और दूसरे छोटे या व्यापक आर्थिक फैक्टर आपके निवेश के मूल्य को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसी स्थितियों में तुरंत न घबराएं. बाजारों में धैर्य रखने का अक्सर सही रिजल्ट मिलता है. इसलिए, यह एक ऐसी क्वालिटी है जो एक निवेशक को अपने अंदर लानी चाहिए.
लोभ और डर से बचें
निवेश करते समय, किसी निवेशक (Investment Tips) का मनोविज्ञान वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आपका निवेश अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और आपके मन के मुताबिक रिटर्न हासिल कर रहा है तो एक निवेशक को मुनाफा बुक करना चाहिए और बाहर निकल जाना चाहिए. इसी तरह, अगर कोई ट्रेड निगेटिव हो रहा है, तो उस पर बने रहने और पैसे खर्च करने के बजाय स्थिति से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है. ज्यादा लोभ या लालच से बचें. कई बार यह आपको ज्यादा लालच नुकसान भी पहुंचा सकता है.
निवेश घोटालों से सावधान रहें
हाल के सालों में बड़ी संख्या में निवेश (Investment Tips for 2023) घोटाले भी सामने आने लगे हैं. ऐसे में निवेशक को सतर्क रहने की जरूरत है. एक निवेशक के रूप में, सावधानी बरतना और उन लोगों की मदद करना महत्वपूर्ण है जो निवेश घोटाले के लिए अतिसंवेदनशील हो सकते हैं. आईसीआईसीआई डायरेक्ट की सलाह है कि बिना लाइसेंस वाले सलाहकारों के आधार पर निवेश न करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:30 PM IST