Demat account को सुरक्षित रखने के अचूक उपाय कर लीजिए नोट, नहीं होगा कभी नुकसान और न होंगे परेशान
Demat account safety tips: आपके डीमैट अकाउंट (Demat account के साथ कोई गलत ट्रांजैक्शन न हो सके या कोई फर्जीवाड़ा न हो सके, इसके लिए डीमैट अकाउंट की सिक्योरिटी पक्की करने के लिए आपको समय-समय पर ध्यान देना होगा.
Demat account safety tips: डीमैट अकाउंट मार्केट में निवेश का एक बेहद अहम प्लेटफॉर्म है. ऐसे में इसकी सेफ्टी भी सुनिश्चित करना जरूरी है. आपके डीमैट अकाउंट (Demat account) के साथ कोई गलत ट्रांजैक्शन न हो सके या कोई फर्जीवाड़ा न हो सके, इसके लिए डीमैट अकाउंट की सिक्योरिटी पक्की करने के लिए आपको समय-समय पर ध्यान देना होगा. एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसके लिए कुछ शानदार उपाय बताए हैं जिससे आपको इसमें मदद मिलेगी. इन टिप्स को फॉलो करने पर आपके साथ न कोई फर्जीवाड़ा होगा और न आप परेशान होंगे.
करें यह उपाय डीमैट अकाउंट रहेगा सेफ
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, यानी अपना यूजर नेम, पासवर्ड और दूसरे सेफ्टी क्वेश्चन और आंसर प्राइवेट रखें. उन्हें अपने डीपी सहित किसी के साथ शेयर न करें.
- यह सुनिश्चित करें कि आपका ई-मेल पता और मोबाइल नंबर डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) के साथ रेगुलर रूप से अपडेट किया जाता है.
- अपने डीमैट खाते (Safety of Demat account) पर एसएमएस और ई-मेल अपडेट के लिए रजिस्ट्रेशन करें और अलर्ट पर नजर रखें. लेन-देन के किसी भी गड़बड़ी के मामले में, एसएमएस अलर्ट और अपडेट ऐसे गलत ट्रांजैक्शन को तुरंत आपके ध्यान में लाएंगे. एक्सचेंज किसी भी संभावित धोखाधड़ी से बचने के लिए निवेशकों को सीधे एसएमएस अपडेट भी भेजते हैं.
- समय-समय पर साइन इन करें और अपने होल्डिंग स्टेटमेंट की जांच करें, महीने में कम से कम एक बार, यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्टेटमेंट आपकी सभी होल्डिंग्स को शो कर रहा है.
- अपने ट्रेडिंग खाते (Demat account) में कोई अतिरिक्त कैश न छोड़ें. जब भी आप खरीदारी की योजना बनाते हैं तो हर बार अपने बचत खाते से ट्रांसफर करने की सलाह दी जाती है.
- अगर आप अपने Demat account में कोई संदिग्ध गतिविधि देखते हैं, तो अपने खाते को तुरंत फ्रीज करना सुनिश्चित करें और इसे संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाएं. अपने खाते को फ्रीज़ करके, आप आगे के अनधिकृत लेन-देन को तुरंत रोक सकते हैं. एक बार जब आप समस्या का समाधान कर लेते हैं, तो आप डीपी से खाते को अनफ्रीज करने का अनुरोध कर सकते हैं.
Demat account में शेयर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखे होते हैं
आप इसके जरिये शेयर मार्केट या सिक्योरिटीज में अपनी गाढ़ी कमाई एक अच्छा रिटर्न पाने के लिए लगाते हैं. ऐसे में आप उपर्युक्त उपाय अपनाकर अपने डीमैट अकाउंट की सेफ्टी का ख्याल रख सकते हैं. बिल्कुल बैंक अकाउंट की तरह डीमैट अकाउंट में भी आपके शेयर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखे जाते हैं.शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए 3 तरह के डीमैट अकाउंट (Demat account) होते हैं. निवेशकों की प्रोफाइल के हिसाब से इन्हें तैयार किया जाता है. इसकी पूरी देख आपकी ब्रोकिंग फर्म करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
10:57 AM IST