आपने अक्‍सर लोगों को कहते सुना होगा कि पैसे से पैसा बनता है. कुछ गलत नहीं सुना है. बिल्‍कुल सच है ये बात, लेकिन पैसे से पैसा बनाने के लिए पहले आपको निवेश करना पड़ता है. यानी पहले पैसों को निवेश के तौर पर खर्च कीजिए और बाद में प्रॉफिट लेना शुरू कीजिए. लेकिन निवेश भी अच्‍छी तरह से सोच समझकर करना चाहिए और ऐसी जगह करना चाहिए, जहां ज्‍यादा से ज्‍यादा मुनाफा मिल सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने भी नए साल 2023 में निवेश का श्रीगणेश करने का मन बना लिया है और इसके लिए बेहतर स्‍कीम्‍स की तलाश कर रहे हैं, तो SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश कीजिए. आज के समय में SIP को काफी पसंद किया जा रहा है क्‍योंकि लंबे समय में ये बहुत अच्‍छा रिटर्न देती है, जो सामान्‍यत: दूसरी स्‍कीम्‍स में नहीं मिल पाता. आप चाहें तो SIP के जरिए करोड़ों रुपए का फंड भी जोड़ सकते हैं.

12 प्रतिशत का औसत रिटर्न 

जैसा कि आपको ऊपर भी बताया है कि अगर आप लंबे समय के निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो SIP से आपको मन के मुताबिक रिजल्‍ट मिल सकता है क्‍योंकि ज्‍यादातर देखा गया है कि SIP में आपको 12 प्रतिशत का औसत रिटर्न तो मिल ही जाता है, जो कि किसी भी स्‍कीम पर मिलने वाले रिटर्न से ज्‍यादा है. चूंकि SIP का पैसा मार्केट में लगाया जाता है, ऐसे में आपको 15 से 20 प्रतिशत का भी रिटर्न मिल जाए, तो बड़ी बात नहीं. इसके अलावा एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है यानी निवेश के साथ रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता है. जाहिर है कि निवेश जितना लंबे समय के लिए होगा, कंपाउंडिंग का फायदा भी उतना ही अच्‍छा होगा.

How to become Crorepati- ऐसे बनेगा करोड़ों का फंड 

मान लीजिए कि आपकी मासिक इनकम 60 हजार रुपए है, तो आप कम से कम 12 हजार रुपए उसमें से निवेश के लिए आराम से निकाल सकते हैं. 60 हजार रुपए की इनकम आज के समय में मिडिल क्‍लास फैमिली के लिए सामान्‍य बात है. अगर आप 12 हजार हर महीने निवेश करते हैं, तो भी आपके पास 48 हजार रुपए बचते हैं, जिसे आप अपने परिवार की जरूरतों के लिए खर्च कर सकते हैं. SIP कैलकुलेटर के हिसाब से देखा जाए तो अगर आप 20 साल तक हर महीने 12 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आपका कुल निवेश 28,80,000 रुपए का होगा और आपको 12 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से 91,09,775 रुपए मिलेंगे. ऐसे में 20 साल बाद आपको कुल राशि 1,19,89,775 रुपए मिलेगी.

वहीं अगर आप थोड़ा और दिन इसे जारी रखें, यानी करीब 5 साल और निवेश जारी रखें तो आप 2 करोड़ से ज्‍यादा फंड जोड़ सकते हैं. लगातार 25 साल तक 12 हजार का निवेश जारी रखने पर आपका कुल इन्‍वेस्‍टमेंट 36,00,000 रुपए का होगा, जिस पर आपको 12 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज के तौर पर कुल 1,91,71,621 रुपए मिलेंगे. 25 साल बाद आपको 2,27,71,621 रुपए मिलेंगे.

कैसे निकालें 12 हजार रुपए महीने?

12 हजार रुपए सुनकर मन में सवाल आता है कि इतने पैसे हर महीने कैसे निकालें. पहली बात अगर आप एसआईपी के रिटर्न को देखेंगे, तो निवेश के लिए रुपए निकालने का मन खुद ही हो जाएगा. दूसरी बात, निवेश का रूल है कि हर व्‍यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 प्रतिशत निवेश करना ही चाहिए. ऐसे में 60 हजार रुपए का 20 प्रतिशत 12 हजार रुपए हुआ. पूंजी बनाना चाहते हैं, तो आपको स्ट्रिक्‍ट होकर इस पैसे को निकालना चाहिए. ऐसा नहीं है कि आप हमेशा इतना ही कमाते रहेंगे, समय के साथ इनकम बढ़ेगी और ये इन्‍वेस्‍टमेंट आसान हो जाएगा. एक बार बात सिर्फ निवेश शुरू करने की है. इसके अलावा अगर आप कम कमाते हैं तो कमाई का 20 प्रतिशत कैलकुलेट करें और उस हिसाब से निवेश करें और कमाई बढ़ने के साथ निवेश की राशि को भी 20 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाते जाएं. इस तरह से आप कुछ ही सालों में अच्‍छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें