2023 में इस तरह करें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, मिलेगा तगड़ा रिटर्न...कुछ सालों में ही जुड़ जाएगी पूंजी
अगर आपने 2023 में निवेश शुरू करने की प्लानिंग की है तो यहां जानिए कुछ स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से जुड़ी वो जरूरी बातें, इन्हें अपनाकर आप कुछ ही सालों में अपने लिए बड़ी पूंजी जोड़ सकते हैं.
2023 में इस तरह करें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, मिलेगा तगड़ा रिटर्न...कुछ सालों में ही जुड़ जाएगी पूंजी
2023 में इस तरह करें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, मिलेगा तगड़ा रिटर्न...कुछ सालों में ही जुड़ जाएगी पूंजी
आज के समय में निवेश सभी लोग करते हैं. लेकिन अगर आप निवेश के जरिए पूंजी तैयार करना चाहते हैं तो आपको स्मार्ट निवेश के गुर सीखने होंगे. इसका पहला रूल ये है कि आप जितनी जल्दी संभव हो, उतनी जल्दी निवेश शुरू करें. जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतनी ही जल्दी यानी कम उम्र पर अच्छी खासी पूंजी जोड़ने में सक्षम हो पाएंगे. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि हर व्यक्ति को अपनी पहली कमाई के साथ ही निवेश शुरू कर देना चाहिए. चाहे निवेश आप कम अमाउंट से ही शुरू क्यों न करे. बाद में इनकम बढ़ने के साथ निवेश की राशि को आप सुविधानुसार बढ़ा सकते हैं. अगर आपने भी अभी तक इन्वेस्टमेंट शुरू न किया हो, तो 2023 में इसे हर हाल में शुरू करने का संकल्प लें. यहां जानिए कुछ स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से जुड़ी वो जरूरी बातें, इन्हें अपनाकर आप कुछ ही सालों में अपने लिए बड़ी पूंजी जोड़ सकते हैं.
दो से तीन जगहों पर निवेश
आजकल इन्वेस्टमेंट के लिए कई सारी स्कीम्स और प्लांस मौजूद हैं. ऐसे में आपको किसी एक प्लान में काफी सारा पैसा इन्वेस्ट करना समझदारी नहीं है. इसकी बजाय दो से तीन अलग-अलग जगहों पर निवेश करना चाहिए. ये एक सुरक्षित और स्मार्ट तरीका है. अगले साल निवेश करने की प्लानिंग है तो इस बात को ध्यान रखें.
कंपाउंडिंग की ताकत समझें
इन्वेस्टमेंट के मामले में नए हैं तो आपको कंपाउंडिंग की ताकत जरूर समझना चाहिए. कंपाउंडिंग में निवेश को वेल्थ में बदलने की क्षमता होती है. इसमें आपको निवेश की राशि के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ज्यादा कंपाउंडिंग का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो ईपीएफ में वीपीएफ के जरिए निवेश को बढ़ा सकते हैं. ईपीएफ और वीपीएफ में आपको कंपाउंडिंग के साथ टैक्स छूट का लाभ मिलता है. इसके अलावा आप पीपीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. इसमें 15 सालों के लिए निवेश करना होता है और कंपाउंडिंग के हिसाब से फायदा मिलता है.
म्यूचुअल फंड भी है बेहतर विकल्प
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आजकल निवेश के मामले में म्यूचुअल फंड भी काफी लोकप्रिय है. इसमें आप लंबे समय के लिए SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. इसमें भी आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. साथ ही औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. अगर आप 25 साल में भी इसमें निवेश शुरू कर रहे हैं, तो अगले 20 से 25 सालों में आप अच्छी खासी पूंजी बना सकते हैं. हालांकि निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना बेहतर होगा, ताकि आप जरूरत के हिसाब से बेहतर प्लान का चुनाव कर सकें.
प्रॉपर्टी में निवेश
प्रॉपर्टी में निवेश कोई नया आइडिया नहीं है. आपके परिवार में भी तमाम लोगों को आपने प्रॉपर्टी में निवेश करते देखा होगा. ये निवेश का वो जरिया है, जो कभी आपको जल्दी घाटा नहीं देता. आपके पास भी अगर अच्छी खासी रकम है, तो प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करें. जरूरत पड़ने पर जब भी आप अपनी प्रॉपर्टी को बेचेंगे तो ये आपको अच्छा खासा मुनाफा देकर जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST