Investment Tips: इस स्मॉल कैप फंड ने सालाना आधार पर दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, 5000 रुपए की SIP तीन साल में बना 3.5 लाख
Investment Tips: अगर आप अग्रेसिव इन्वेस्टर हैं तो हाई रिटर्न के लिए अन-रेग्युलेटेड फाइनेंशियल प्रोडक्ट की जगह स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना बेहतर विकल्प है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने कहा कि बीते तीन सालों में इसने 32 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है.
Investment Tips: अगर आप अग्रेसिव इन्वेस्टर हैं तो स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड शानदार विकल्प है. Credence Wealth के फाउंडर और सीईओ कीर्तन ए शाह ने कहा कि स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने बीते तीन सालों में औसतन 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. टॉप परफॉर्मर स्कीम ने तो सालाना आधार पर 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर आप अग्रेसिव इन्वेस्टर हैं और हाई रिटर्न चाहते हैं तो इन स्कीम्स में निवेश करना ज्यादा बेहतर विकल्प है. अगर किसी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट में ज्यादा रिटर्न का वादा किया जा रहा है और वहां रेग्युलेशन संबंधी समस्या है तो ऐसे विकल्पों से बचने की जरूरत है. उदाहरण के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रेग्युलेशन का अभाव है.
SIP से रिस्क को लिमिटेड किया जा सकता है
म्यूचुअल फंड पूरी तरह रेग्युलेटेड है. यह बाजार के जोखिम पर आधारित जरूर है, लेकिन कितना जोखिम उठाना है यह पूरी तरह निवेशक पर निर्भर करता है. अगर इन स्कीम्स में SIP करेंगे तो हाई रिस्क के साथ-साथ हाई रिटर्न भी मिलेगा. खास बात ये है कि एसआईपी की मदद से निवेश करने से रिस्क में बहुत हद तक कमी भी आती है. इसके अलावा एकमुश्त निवेश करने का बोझ नहीं रहता है. बाजार में उतार और चढ़ाव का कम असर होता है और सबसे बड़ी बात है कि यह निवेश का डिसिप्लिन तरीका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रदर्शन के आधार पर टॉप-5 स्मॉल कैप फंड
3 साल के प्रदर्शन के आधार पर अगर स्मॉल कैप में टॉप-5 म्यूचुअल फंड की बात करें तो पहले नंबर पर क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ आता है. इसका CAGR करीब 52 फीसदी है. कैनरा रोबैको स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ का सीएजीआर 40.20 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 40 फीसदी, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 35 फीसदी और एडलवाइज स्मॉल कैप फंड ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5000 रुपए की SIP पर कितना रिटर्न मिलता?
अगर किसी निवेशक ने Quant Small Cap Fund में तीन साल पहले 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज के दिन उसका नेट रिटर्न 3.5 लाख से ज्यादा होता. तीन साल में उसका कुल निवेश 1.8 लाख रुपए होता और नेट रिटर्न 3.51 लाख होता. निवेश के आधार पर रिटर्न 95 फीसदी से ज्यादा होता. इस स्कीम के लिए NAV अभी 145 रुपए पर चल रहा है. फंड का आकार 2200 करोड़ से ज्यादा का है. कम से कम 1000 रुपए की एसआईपी की जा सकती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
02:34 PM IST