Investment Tips: अगर आप म्यूचुअल फंड की मदद से शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं और यह नहीं पता है कि कहां निवेश करना है, कौन से फंड अच्छे हैं और आपका पोर्टफोलियो किस तरह का होना चाहिए तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने कहा कि बाजार के लिए संकेत अच्छा है. GST कलेक्शन मजबूत है. इस वित्त वर्ष ग्रोथ रेट 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है. कॉर्पोरेट का प्रदर्शन अच्छा दिख रहा है. हालांकि, बढ़ती महंगाई और ट्रेड डेफिसिट के बढ़ने से चिंता है. यूक्रेन पर हमले का भी गंभीर असर दिख रहा है.

निवेश की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिरोज अजीज ने कहा कि ऐसे में निवेश का नजरिया लंबा रखना फायदेमंद होगा. म्यूचुअल फंड SIP की मदद से बाजार में निवेश करने की सलाह होगी. निवेश की स्ट्रैटिजी की बात करें तो पोर्टफोलियो में दोनों इक्विटी और डेट रखें. अगर आपकी इनकम कम है तो डेट म्यूचअल फंड,PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करें. हाई इनकम ब्रैकेट में हैं तो डेट फंड ही सही विकल्प है.

3-5 साल के लिए कैसा हो पोर्टफोलियो?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने कहा कि अगर 5 साल से ज्यादा के लिए निवेश करते हैं तो म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में 80 फीसदी इक्विटी फंड में निवेश करें. 20 फीसदी डेट फंड में निवेश करना अच्छा रहेगा. अगर 3-5 साल के लिए निवेश की योजना है तो 70 फीसदी इक्विटी फंड में और 30 फीसदी डेट फंड में निवेश करें.

SIP करते रहें

एक्सपर्ट ने कहा कि एकबार जब निवेश की शुरुआत हो जाए तो छोटी रकम ही सही म्यूचुअल फंड में SIP करते रहें.

हाथ में अगर एकमुश्त पैसा आता है तो इक्कट्ठा निवेश किया जा सकता है. हर साल SIP को कम से कम 10 फीसदी से स्टेप-अप करें. बाजार में उठापटक जारी रहेगा. यह सामान्य प्रक्रिया है. इससे घबराना नहीं है. अनिश्चित बाजार में भी निवेश नहीं रोकें. इसके अलावा साल में कम से कम दो बार पोर्टफोलियो रिव्यू जरूर करें.

फिरोज के पसंदीदा फंड

1>>ABSL Small Cap Fund

2>>Canara Robeco Flexi cap Fund

3>>DSP Equity Opp. Fund

4>>DSP Midcap Fund

5>>Franklin India Bluechip Fund

6>>HDFC Flexicap Fund

7>>Invesco India Multicap Fund

8>>Kotak Emerging Equity Fund

9>>SBI Contra Fund

10>>SBI Focused Equity Fund