Money Guru: मार्केट में निवेश करके पैसा बनाने की इच्छा तो बहुत सारे लोगों की होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि कहां पर इस साल बनेगा पैसा? बाजार अनिश्चित है तो क्या इक्विटी मे निवेश से इस बार आपको मुनाफा मिलेगा या फिर ब्याज दरों की बढ़ोतरी का फायदा आप Debt में निवेश से ले सकते हैं. जो हम कुछ समय के बाद देख सकते हैं कि शायद ब्याज दरों में एक स्थिरता का दौर भी आए. तो इक्विटी और डेट को लेकर आपकी क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए? इन सारे सवालों का जवाब देंगे बैंक ऑफ इंडिया MF के सीआईओ आलोक सिंह और क्रिडेन्स वेल्थ एडवायजर्स के सीईओ कीर्तन शाह. 

बाजार के लिए बड़े फैक्टर

  • बढ़ती महंगाई
  • बढ़ती ब्याज दरें
  • मंदी की आशंका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इक्विटी में स्ट्रैटेजी

  • बाजार में अनिश्चतता रहेगी बरकरार
  • महंगाई को मात देने में इक्विटी ही कारगर
  • लंबी अवधि के लक्ष्य में इक्विटी को ही चुनें
  • गिरावट में खरीदारी का मौके ढूंढ़े
  • लार्जकैप फंड पर अस्थिरता का कम असर

इक्विटी में कहां मौके?

  • इक्विटी में औसत प्रदर्शन का अनुमान
  • वैल्यू थीम में निवेश के अच्छे मौके
  • फार्मा, IT में निवेश करना बेहतर
  • लार्ज कैप में निवेश के बेहतर मौके
  • मिड और स्मॉलकैप में औसत प्रदर्शन का अनुमान

इक्विटी में कहां निवेश- 3 साल का नजरिया

  • DSP Healthcare Fund
  • Tata Digital Fund
  • PPFAS Flexicap Fund

डेट में कहां निवेश सही?

  • शॉर्ट टर्म इनकम फंड में निवेश से फायदा
  • ब्याज दरों की बढ़ोतरी का दौर जल्द होगी स्थिर
  • डेट में छोटी अवधि का नजरिया रखें

डेट ही बेस्ट!

  • ब्याज दरें उच्चतम स्तर के करीब
  • डेट निवेश में ड्यूरेशन रिस्क का ध्यान रखें
  • 3 साल की अवधि के नजरिए से निवेश करें
  • मीडियम से हाई ड्यूरेशन फंड में निवेश सही
  • ऊंची ब्याज दरों में क्रेडिट रिस्क फंड से बचें

 

डेट में निवेश को लेकर 3 साल का नजरिया

  • Edelweiss Bharatb Bond ETF
  • Nippon India Nivesh Lakshya
  • SBI Magnum Medium Duration Fund

एसेट एलोकेशन की 'मल्टी' स्ट्रैटेजी

  • अस्थिर बाजार में एसेट एलोकेशन सही रखें
  • लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए तीनों कैप में निवेश जरूरी
  • इक्विटी की मल्टी कैप कैटेगरी से रिस्क मैनेज करना आसान
  • बाजार की चाल के अनुसार मल्टीकैप में एसेट रीबैलेंसिंग की स्ट्रैटेजी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें