International Women’s Day 2023: अपनी जिन्दगी की खास महिलाओं को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स, जानें आइडियाज
महिलाओं की क्षमताओं की प्रशंसा करने, उनके त्याग और समाज में उनके योगदान के लिए शुक्रिया कहने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. अपनी लाइफ की खास महिला को इस बार महिला दिवस पर दें खास गिफ्ट्स. जानें आइडियाज
अपनी जिन्दगी की खास महिलाओं को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स, जानें आइडियाज
अपनी जिन्दगी की खास महिलाओं को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स, जानें आइडियाज
Women's Day Financial Gift Ideas: कहा जाता है कि एक स्त्री ही मकान को घर बनाती है क्योंकि महिला अपने सेवाभाव, कर्तव्य और प्रेम से एक मकान में रहने वाले सभी लोगों को आपस में जोड़कर रखती है. बच्चों में संस्कार के बीज डालती है और उन्हें परिपक्व करने तक देखरेख करती है. इसीलिए महिला की भूमिका सिर्फ परिवार तक नहीं मानी जाती, बल्कि पूरे समाज के निर्माण में उसका अहम रोल माना जाता है.आज के समय में तो महिला न सिर्फ परिवार को संभालती है, बल्कि हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर चलती है.
इन दोनों चीजों के बीच तालमेल बैठाने के चक्कर में वो खुद न जाने कितने त्याग करती है. महिलाओं की इन क्षमताओं की प्रशंसा करने, उनके त्याग और समाज में उनके योगदान के लिए शुक्रिया कहने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है. आपके भी घर में ऐसी कई सुपरवुमन होंगी. अगर आप इस साल महिला दिवस पर अपने जीवन की खास महिला को खास गिफ्ट (Special Gift on International Women’s Day) देकर उसके लिए ये दिन खास बनाना चाहते हैं, तो यहां जानिए गिफ्ट आइडियाज.
फाइनेंशियल गिफ्ट देकर लाइफ करें सिक्योर
वैसे तो महिला दिवस के गिफ्ट की भरमार आपको इस समय मार्केट में दिख जाएगी, लेकिन इस बार आप उन्हें किसी शोपीस, कार्ड वगैरह की बजाए फाइनेंशियल गिफ्ट (Financial Gift on Women's Day) दें, जिससे भविष्य में उनके पास पैसों की कोई दिक्कत न रहे और वे अपनी किसी जरूरत में इन पैसों का इस्तेमाल कर पाएं.
LIC पॉलिसी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC पॉलिसी पर वर्षों से लोगों का भरोसा रहा है. ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जो खासतौर पर महिलाओं के लिए हैं जैसे LIC आधारशिला योजना और कन्यादान योजना. आप उनकी उम्र और जरूरत के हिसाब से एलआईसी की किसी स्कीम को उनके लिए खरीद सकते हैं और महिला दिवस के दिन उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं. इसमें हर महीने आप ही प्रीमियम भरें. मैच्योरिटी के बाद जब एक मुश्त अमाउंट उनके हाथ आएगा तो वे बहुत खुश होंगी और भविष्य में इस रकम को अपने लिए या परिवार के लिए अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकेंगी.
SSY
अगर आपके घर में कोई बच्ची है जिसकी उम्र 10 साल से कम है, तो आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम को महिला दिवस के दिन शुरू करवा सकते हैं. इसमें आप बहुत थोड़ा अमाउंट भी हर महीने निवेश करेंगे, तो बच्ची के लिए मैच्योरिटी अमाउंट अच्छा खासा हो जाएगा. इस अमाउंट को बच्ची की हायर स्टडीज या शादी वगैरह में खर्च किया जा सकता है.
FD
अगर आप एकमुश्त रकम खर्च कर सकते हैं, तो एक निश्चित अमाउंट की एफडी भी आप अपनी खास महिला के नाम से करवा सकते हैं. इस एफडी पर ब्याज लगने के बाद रकम और ज्यादा हो जाएगी. इस रकम को वो आसानी से अपनी जरूरत पर खर्च कर सकती हैं.
SIP
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. इसमें आप 500 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं. साथ ही कभी भी इस निवेश को बंद कर सकते हैं. आप अपनी खास महिला के नाम से SIP भी शुरू करवा सकते हैं. SIP पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के साथ ब्याज अच्छा मिल जाता है, ऐसे में आप महिला के लिए अच्छा खासा अमाउंट इकट्ठा कर सकते हैं.
सोने की ज्वेलरी
अगर आप इस तरह का कोई गिफ्ट नहीं देना चाहते तो अपने जीवन की खास महिला के लिए सोने की कोई ज्वेलरी भी खरीद कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. गहने महिलाओं को हमेशा से प्रिय रहे हैं. ऐसे में आपका ये गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा.
08:20 AM IST