PM सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानते हैं आप? मात्र ₹20 सालाना प्रीमियम पर मिलता है कितना कवरेज
PM Suraksha Bima Yojana: इस योजना के तहत आवेदनकर्ता को 20 रुपए प्रति सालाना का प्रीमियम देना होता है और सरकार की ओर से दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाता है.
PM Suraksha Bima Yojana: देश में आधी से ज्यादा जनता के पास एक्सिडेंटल बीमा कवरेज (Insurance) नहीं है. इंश्योरेंस के प्रीमियम (Premium) ज्यादा होने की वजह से आबादी का एक बड़ा हिस्सा दुर्घटना बीमा कवरेज नहीं लेता है. लेकिन ऐसे लोगों की मदद करने के लिए और इन लोगों को दुर्घटना बीमा कवरेज देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक दमदार स्कीम (Government Scheme) चलाई जा रही है. स्कीम का नाम है पीएम सुरक्षा बीमा योजना (pm suraksha bima yojana). इस योजना के तहत पॉलिसीधारक को मात्र एक साल में 20 रुपए का प्रीमियम भरना होता है, जिसके बाद उन्हें सरकार की ओर से कुछ दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है. आइए इस स्कीम के बारे में डीटेल में जानते हैं.
PM सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम?
वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत आवेदनकर्ता को 1 साल में मात्र 20 रुपए का प्रीमियम देना होता है. अगर आवेदनकर्ता अपना एक्सिडेंटल कवरेज बढ़ाना चाहते हैं तो हर साल 20 रुपए के प्रीमियम को भरकर कवरेज बढ़ा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
PM सुरक्षा बीमा योजना के लिए पात्रता
PM Surakshan Bima Yojana के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदनकर्ता के पास अपना बचत बैंक खाता (Savings Account) होना चाहिए. इस पॉलिसी की अवधि 1 जून से 31 मई यानी कि 1 साल के लिए होती है.
PM सुरक्षा बीमा योजना में कैसे करें आवेदन?
अगर आपको भी इस स्कीम का फायदा उठाना है और इसके लिए आवेदन करना है तो आप अपने बैंक जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बिजनेस करेस्पांडेंट के पास जाकर भी नामांकन करा सकते हैं. वहीं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: 1L पेट्रोल-डीजल के लिए आज भरने होंगे कितने पैसे? जानिए क्या हैं आज के ताजा दाम
PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलता है कितना कवरेज?
अगर आवेदनकर्ता की आकस्मिक मृत्यु या स्थायी पूर्ण दिव्यांगता हो जाए तो उसके परिवार को सरकार की ओर से 2 लाख रुपए का एक्सिडेंटल बीमा मिलता है. इसके अलावा स्थायी आंशिक दिव्यांगता होने पर आवेदनकर्ता के परिवार को 1 लाख रुपए की राशि मिलती है.
बैंक खाते से खुद कट जाता है प्रीमियम
पॉलिसी के मुताबिक, दुर्घटना से 30 दिनों के भीतर इंश्योरेंस कवरेज के लिए दावा किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप अपनी पॉलिसी को जारी रखना चाहते हैं तो बैंक खाते में प्रीमियम जितनी राशि मिनिमम राशि के तौर पर रखें, जिससे बैंक आपके खाते से ऑटो डेबिट की सुविधा से प्रीमियम काटता रहे.
09:01 AM IST