Family को करना है सुरक्षित तो बेस्ट है LIC का ये प्लान, कम प्रीमियम के साथ ले सकते हैं 50 लाख रुपए तक का फायदा
अगर आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करके उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं, तो एलआईसी का टेक- टर्म 854 प्लान आपके लिए काफी काम का हो सकता है. जानें इस प्लान की खासियतें.
LIC Term Plan: एलआईसी की स्कीम्स पर लोग आज भी काफी भरोसा करते हैं क्योंकि इसमें आप जो भी पैसा लगाते हैं, उसमें जोखिम कम होता है, आपको जीवन सुरक्षा का फायदा मिलता है, साथ ही आपको मैच्योरिटी पर अच्छी धनराशि भी मिलती है. लेकिन अगर आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करके उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं, तो एलआईसी का टेक- टर्म 854 प्लान आपके लिए काफी काम का हो सकता है. इसे एलआईसी के सस्ते प्लांस में से एक माना जाता है. इसमें आप न्यूनतम 50 लाख रुपए तक का बीमा ले सकता है. यहां जानिए LIC Term Plan की डीटेल्स.
10 साल से लेकर 40 साल तक के लिए खरीद सकते हैं
एलआईसी की टेक-टर्म पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, विदाउट प्रॉफिट, प्योर प्रोटेक्शन ऑनलाइन टर्म एश्योरेंस पॉलिसी है. इस स्कीम को 18 साल से 65 साल तक के लोग खरीद सकते हैं. इसे 10 साल से लेकर 40 साल तक के लिए खरीदा जा सकता है. यदि किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो इस पॉलिसी के जरिए परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिल जाती है. ऐसे में नॉमिनी को सम एश्योर्ड का पैसा दिया जाता है.
प्रीमियम भरने के हैं कई विकल्प
इस टेक टर्म प्लान में रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल तीनों तरह से प्रीमियम जमा किया जा सकता है. रेगुलर प्रीमियम में आपको लगातार उतने साल तक प्रीमियम भरना पड़ता है, जितने साल का आपका प्लान होता है. लिमिटेड प्रीमियम में पॉलिसी के कुल टेन्योर में से 5 साल या 10 साल तक प्रीमियम देना होता है और सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में पॉलिसी लेते समय सारा प्रीमियम एक बार में चुकाना होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितना जमा करना होता है प्रीमियम
अगर 21 साल की उम्र में इस पॉलिसी को कोई 20 साल के लिए लेता है, तो सालाना 6,438 रुपए का प्रीमियम और 40 साल के लिए 8,826 रुपए का प्रीमियम भरना होता है. वहीं 40 साल की उम्र पर इस पॉलिसी को 20 साल के लिए खरीदने पर 16,249 रुपए का सालाना प्रीमियम भरना पड़ेगा और 40 साल के लिए खरीदने पर 28,886 रुपए सालाना प्रीमियम के हिसाब से चुकाना होगा.
पॉलिसी से जुड़ी खास बातें
- इस पॉलिसी को केवल ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है.
- अगर एलआईसी के इस प्लान को महिला खरीदती है, तो प्रीमियम के भुगतान में स्पेशल डिस्काउंट दिया जाता है.
- इसमें डेथ बेनिफिट के अलावा नॉमिनी का नाम जोड़ने का भी विकल्प है.
- पॉलिसीधारक के 80 साल के होने तक ये टर्म प्लान काम करेगा.