Health Insurance Plan को खरीदने में कभी न करें जल्दबाजी, इन 5 बातों को जांचने के बाद ही लें फैसला
कोई भी हेल्थ पॉलिसी खरीदने से पहले आपको ये देखना जरूरी है कि इसमें क्या-क्या कवर किया जा रहा है. यहां जानिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय किन बातों को ध्यान रखना जरूरी है.
कोरोना काल में जिस तरह से मेडिकल एमरजेंसी के हालात बने, उससे लोगों को ये तो अच्छे से समझ में आ गया है कि आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना कितना जरूरी है. लेकिन बीमा कंपनियां कई तरह की हेल्थ पॉलिसीज ऑफर करती हैं. ये जरूरी नहीं है कि जो पॉलिसी महंगी हो, वो आपके लिए बेस्ट हो. इसलिए कभी कीमत को देखकर पॉलिसी न खरीदें. कोई भी हेल्थ पॉलिसी खरीदने से पहले आपको ये देखना जरूरी है कि इसमें क्या-क्या कवर किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय किन बातों को ध्यान रखना जरूरी है.
बीमारियों की कवरेज
सबसे पहले ये देखें कि हेल्थ प्लान में कौन-कौन सी बीमारियां कवर होती हैं और कौन सी नहीं. इसके अलावा सभी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर करते हैं, हालांकि उनकी कंडीशंस अलग-अलग हो सकती हैं. अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो पॉलिसी खरीदते समय इसके बारे में जरूर बता दें, ताकि बाद में आपका क्लेम सेटलमेंट आसानी से हो सके. अगर क्लेम करने के बाद बीमा कंपनी को पता चला कि आपने उनसे जानकारी छिपाई है, तो वो आपके क्लेम को खारिज कर सकती हैं.
अस्पतालों का नेटवर्क
हेल्थ प्लान में अस्पतालों की एक लिस्ट होती है. पॉलिसीधारक को इस लिस्ट को ध्यान से पढ़ना चाहिए और ये देखना चाहिए कि आपके घर के आसपास कौन कौन से अस्पताल इसकी लिस्ट में शामिल हैं. लिस्टेड अस्पतालों में आपको कैशलेस इलाज की सुविधा मिल जाती है. लेकिन अगर आप ऐसे किसी अस्पताल में भर्ती हैं जो कि लिस्ट में नहीं है तो आपको पहले अपनी जेब से अस्पताल का बिल भरना होगा और बाद में इसे रीम्बर्स कराना होगा.
को-पे का ऑप्शन न चुनें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
थोड़े पैसे बचाने और प्रीमियम को कम करने के चक्कर में को-पे का ऑप्शन न चुनें. इसमें क्लेम की स्थिति में पॉलिसी धारक को खर्चों का कुछ फीसदी खुद भुगतान करना होता है. को-पे को चुनने से प्रीमियम में मिलने वाला डिस्काउंट बहुत ज्यादा नहीं होता. साथ ही बीमार पड़ने पर आपकी जेब भी खाली हो जाती है.
राइडर के साथ आने वाले प्लान खरीदें
किसी भी हेल्थ प्लान को खरीदते समय प्रीमियम के साथ प्लान के फीचर्स की तुलना भी करनी चाहिए. एड-ऑन और राइडर के साथ आने वाले प्लान थोड़े महंगे जरूर होंगे, लेकिन आपको इसे जरूर खरीदना चाहिए. मुश्किल वक्त में ये आपके लिए बहुत मददगार साबित होते हैं. इनसे आप अस्पताल के तमाम अन्य खर्चों को भी पूरा कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या चीजें शामिल नहीं, उनकी लिस्ट भी देखें
हर हेल्थ प्लान में उन चीजों की भी सूची होती है, जिन्हें कवर नहीं किया जाता है. हम में से ज्यादातर लोग उन चीजों की लिस्ट को देखते हैं, जो कवर होती हैं, उन्हें नहीं देखते जो कवर नहीं होतीं. इन्हें कभी इग्नोर न करें.
12:56 PM IST