यदि आपको मैराथन दौड़ने का शौक है तो आपके लिए खुशखबरी है. एक बीमा कंपनी मैराथन दौड़ने वालों के लिए खास तरह का बीमा ले कर आई है. यदि मैराथन दौड़ के दौरान यदि आपको किसी तरह की चोट चल जाती है या कोई हादसा हो जाता है तो इस बीमा के जरिए आपको मुआवजा मिली सकेगा. डिजिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग फर्म साइंबो इंडिया इंश्योरेंस की ओर से यह बीमा लांच किया गया है. इस बीमा का मैराथन इंश्योरेंस रखा गया है. वहीं रिलाइंस जनरल इंश्योरेंस भी इस तरह का बीमा पेश करने की येाजना पर काम कर रही है. ये जानकारी मनीकंट्रोल वेबसाइट की एक रिपोर्ट में दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैराथन दौड़ने का भी होगा बीमा

मैराथन इंश्योरेंस के तहत मैराथन का आयोजन करने वाली कंपनी जियोवेंट्ज इस बीमा उत्पाद में सहयोगी है. इस बीमा पॉलिसी के तहत जब आप कंपनी की वेबसाइट के तहत मैराथन दौड़ के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो आपको मात्र 49 रुपये में बीमा कवर लेने का विकल्प दिया जाएगा. इस बीमा के तहत यदि दौड़ के दौरान यदि आपका कोई हादसा हो जाता है तो आपको 1 लाख रुपये बीमा राशि के तौर पर मिलेगा. वहीं दौड़ के दौरान यदि आपको आपात चिकित्सीय सुविधा की जरूरत होती है तो आपको 50 हजार रुपये बीमा राशि के तौर पर मिलेंगे. यदि मैराथन दौड़ किसी कारण से रद्द हो जाती है तो आपको 10 हजार रुपये बीमा राशि के तौर पर मिलेंगे. वहीं दौड़ के दौरान यदि आपको सामान कहीं खो जाता है तो आपको 5000 रुपये मिलेंगे.

 

10 दिनों में मिलेगा क्लेम

यह अपनी तरह का पहला बीमा होगा जिसमें दौड़ कैंसिल होने या दौड़ में पहुंचने के लिए आपकी उड़ान के रद्द होने में भी आपको बीमा कवर मिलेगा. बीमा की शर्तों के मुताबिक बीमा कंपनी 10 दिन में क्लेम सेटलमेंट का दावा कर रही है्.