Kaam ki Baat: नोट के कोने में क्यों छापी जाती हैं लाइन, क्या कहता है नियम, जानिए सबकुछ
Indian Currency Notes Oblique lines: 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नोटों में छपी तिरछी लाइन का मतलब शायद ही कम लोग जानते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो नीचे दी गई डिटेल के जरिए जान सकते हैं.
Indian Currency Notes Oblique lines: देश में नोटों का इस्तेमाल अक्सर सभी लोग दिन में कई बार करते हैं. लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि नोट में छपी तिरछी लाइन का क्या मतलब होता है. नोट की कीमत के हिसाब से लाइन की संख्या घटती-बढ़ती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन नोटों पर ये लकीरों क्यों छपी होती है. दरअसल, ये लकीरें इस नोट के बारे में काफी अहम जानकारी देती है. आइए जानते हैं 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर बनीं इन लाइनों का क्या मतलब है?
क्या होते हैं Bleed Marks?
नोटों पर बनीं इन लकीरों को 'ब्लीड मार्क्स' (Bleed Marks) कहते हैं. ये ब्लीड मार्क्स विशेष रूप से नेत्रहीनों के लिए बना गए हैं. नोट पर बनी इन लकीरों को छू कर वे बता सकते हैं कि यह कितने रुपए का नोट है. इसीलिए 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर अलग-अलग संख्या में लकीरें बनाई गई हैं. और इन्हीं लाइनों से नेत्रहीन इसकी कीमत भी पहचानते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लकीरें बताती है नोट की कीमत
आइए अब नोट की कीमत पर नजर डालते हैं. ये लकीरें नोटों की कीमत बताती है. इन लकीरों की मदद से ही नेत्रहीन आसानी से इस नोट को और उसकी कीमत पहचान लेते हैं.
- 100 रुपये के नोट में दोनों तरफ चार-चार लकीरे बनी होती हैं, जिसे छू कर नेत्रहीन समझ जाते हैं कि ये 100 रुपये का नोट है.
- वहीं, 200 के नोट के दोनों किनारे चार-चार लकीरे हैं और सतह ही दो-दो जीरो भी लगे हैं.
- 500 के नोट में 5 और 2000 के नोट में दोनों तरफ 7-7 लकीरें बनाई गई हैं.
05:25 PM IST