इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, गणेश चतुर्थी से पहले शुरू की ये नई पहल
Banking Services: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के Indian Bank ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकारी बैंक के इस फैसले से उसके ग्राहकों पर असर देखने को मिल सकता है और बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सकती है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Banking Services: त्योहारी सीजन में लोगों को नई-नई सुविधाएं और खुशखबरी मिलना शुरू हो गई है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकारी बैंक के इस फैसले से उसके ग्राहकों पर असर देखने को मिल सकता है और बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सकती है.
IB SAATHI की शुरुआत
सरकारी बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) फाइनेंशियल सेक्टर में सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए एक एंटिग्रेटेड इकोसिस्टम मुहैया कराने के लिए ‘आईबी साथी’ (IB SAATHI) पहल की शुरुआत की. इंडियन बैंक के मुताबिक, IB सस्टेनेबल एसेस एंड एलाइनिंग टेक्नोलॉजी फॉर होलिस्टिक इंक्लूजन (SAATHI) पहल ग्राहकों को बेसिक और वैल्यू-एडेड सेवाएं देने के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करने की कोशिश है. इसमें बैंकिंग प्रतिनिधि अहम भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- धान-गेहूं की खेती छोड़िए, केंचुआ खाद से करें धुआंधार कमाई
घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एस एल जैन ने कॉरपोरेट ऑफिस में इस पहल की शुरुआत की. इस पहल के जरिये इंडियन बैंक (Indian Bank) कुछ निर्धारित शाखाओं में रोजाना न्यूनतम 4 घंटे के लिए बेसिक बैंकिंग सेवाएं देना चाहता है जबकि उसके बैंकिंग प्रतिनिधि सीधे ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान करेंगे.
इंडियन बैंक ने मार्च, 2024 तक लगभग 5,000 बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (Banking Correspondent) तैनात करने की योजना बनाई है और इससे बैंक की पहुंच और उपलब्धता बढ़ने की उम्मीद है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक के फिलहाल करीब 10,750 बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट और 15 कॉरपोरेट बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (Corporate Business Correspondents) हैं.
12:37 PM IST