Independence Day पर पोर्टफोलियो को मुनाफे की शक्ति, एक्सपर्ट से जानिए आर्थिक आजादी के 10 मंत्र
Independence Day: बाजार नई बुलंदियों पर है, भारत की ग्रोथ स्टोरी बेमिसाल है, और इस सफर में रिटेल निवेशकों का बड़ा योगदान रहा है, जो इस ताकत को पहचानकर,सफलता के रास्ते पर चल रहे हैं
Independence Day: बाजार नई बुलंदियों पर है, भारत की ग्रोथ स्टोरी बेमिसाल है, और इस सफर में रिटेल निवेशकों का बड़ा योगदान रहा है, जो इस ताकत को पहचानकर,सफलता के रास्ते पर चल रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपकी आगे की निवेश स्टैटेजी क्या होनी चाहिए? किन सेक्टर में है निवेश के मौके और कहां पैसा लगाने से बढ़ेगा मुनाफ. इसके लिए हमारे साथ होंगे JRL मनी के को-फाउंडर, विजय मंत्री.
2023-मार्केट का सफर
- 2023 में बाजार ने रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स पहली बार 67,619 के पार पहुंचा
- निफ्टी ने 19,991 का नया स्तर छुआ
- बैंक निफ्टी पहली बार 46,256 के पार गया
बाजार @लाइफ हाई
सूचकांक क्लोजिंग @हाई
सेंसेक्स 67,571
निफ्टी 19,979
बैंक निफ्टी 46,186
(20 जुलाई,2023)
गोल्ड में निवेश करें?
- दुनिभर में कुल 3500 मीट्रिक टन सालाना गोल्ड का प्रोडक्शन
- भारत और चीन में कुल उत्पादन के 50% की खपत
- बाकी 50% की खपत दुनिया के बाकी देशों में
- भारत और चीन में रीटेल निवेशक खरीदते हैं गोल्ड
- बाकी देशों में सेंट्रल बैंक करता है गोल्ड की खरादारी
- कई देशों में इंडस्ट्रियल यूज के लिए गोल्ड का इस्तेमाल
- भारत में 70% सोना शादियों में खरीदा जाता है
- पारंपरिक तौर पर सोने में खरीदारी की जाती है
- अब तक कुल निकाले गए सोना का 11% भारतीय महिलाओं के पास
सोने का इस्तेमाल
- भारत और चीन सबसे ज्यादा आबादी वाले देश
- परिवार छोटे होते जा रहे हैं
- चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी का असर सोने की खरीद पर
भारतीयों की कुल सोविंग का हिस्सा-HDR
एसेट निवेश
रियल एस्टेट 50%
सोने 15%
FD 15%
रियल एस्टेट में निवेश करें?
- 2023-रियल एस्टेट में तेजी का दौर बरकरार रहेगा
- रहने के लिए घर खरीदने का अच्छा मौका
- बढ़ती महंगाई दर,रियल एस्टेट के अच्छा संकेत
- 2030 तक रियल एस्टेट सेल्स $1 trn. तक पहुंचने का अनुमान
- 2025 तक GDP में 13% योगदान संभव-रिपोर्ट
रियल एस्टेट-बड़े फैक्टर
- बढ़ता शहरीकरण
- बढ़ता मध्यम वर्ग
- इंफ्रा को मिलता बूस्ट
- बढ़ता फॉरेन इन्वेस्टमेंट
- लाभकारी सरकारी योजनाएं
डेट में निवेश करें?
- डेट फंड के टैक्सेशन में हुआ बदलाव
- डेट फंड में अब इंडेक्सेशन लाभ नहीं
- टैक्स स्लैब के अनुसार लगेगा टैक्स
- डेट फंड और FD में टैक्स नियम,एक समान
- बैंक FD में निवेश के बजाय AAA कॉरपोरेट बॉन्ड खरादें
- डेट में निवेश के बेहतरीन मौके
- 3 साल का AAA बॉन्ड 8% के आस-पास है
इक्विटी में कहां निवेश करें?
- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश करें
- मल्टी एसेट फंड निवेश के लिए अच्छे
- इक्विटी सेविंग्स फंड में निवेश के मौके
- मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप में निवेश बेहतर
- लार्ज एंड मिडकैप में निवेश करें
इक्विटी फंड-प्रदर्शन
फंड 1साल 3साल 5साल
BAF 10.30% 12.97% 9.05%
मल्टी एसेट फंड 12.70% 14.97% 9.95%
इक्विटी सेविंग्स फंड 8.67% 10.54% 7.26%
मल्टीकैप फंड 18.65% - -
फ्लेक्सी कैप फंड 13.21% 21.40% 12.06%
लार्ज एंड मिड कैप 15.03% 24.39% 13.03%
(सोर्स वैल्यू रिसर्च)
इक्विटी में कहां सतर्क रहें?
- सेक्टर फंड
- स्मॉल कैप
- US/NASDAQ फंड
- IPO
- पेनी स्टॉक
- माइक्रो कैप
- क्रिप्टो करेंसी
- थीमैटिक स्टॉक
कहां निवेश से बनेगा पैसा?
- 12-24 महीने की STP करें
- STP-सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान
- इक्विटी रिटर्न 15% से ऊपर तो रिडीम करें
- किसी देनदारी के लिए प्रॉफिट इस्तेमाल कर सकते हैं
- वेल्थ बनानी है तो इक्विटी में निवेश करें
- लंबी अवधि में इक्विटी में निवेश से वेल्थ बनेगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें