Cash Limit for Home: घर पर कितना कैश रख सकते हैं? नकद लेन-देन पर होती है लिमिट, जान लें टैक्स के नियम
Cash Limit IT Dept Rule: आप जितना चाहे उतना कैश घर पर रख सकते हैं. बस एक नियम जो याद रखना है वो ये है कि आपके पास एक-एक पाई का हिसाब होना चाहिए कि आपकी कमाई का स्रोत क्या है और आपने टैक्स चुकाया है या नहीं.
Cash Limit Rule: देश में टैक्स चोरी या काले धन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए कैश पजेशन और ट्रांजैक्शन पर बहुत से नियम है. एक बेसिक सा सवाल है कि क्या घर पर कितना कैश रख सकते हैं, इसपर भी कोई लिमिट होती है? घर पर कैश रखना दो चीजों पर निर्भर करता है, आपकी आर्थिक क्षमता और आपकी लेन-देन करने की आदत. अगर आप घर पर बड़ी रकम कैश में रखते हैं तो आपको यहां बता दें कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप घर पर एक लिमिट में ही कैश रख सकते हैं. आपको कोई भी नियम एक लिमिट के अंदर ही कैश रखने को बाध्य नहीं करता. अगर आप सक्षम हैं तो आप जितना चाहे उतना कैश घर पर रख सकते हैं. बस एक नियम जो याद रखना है वो ये है कि आपके पास एक-एक पाई का हिसाब होना चाहिए कि आपकी कमाई का स्रोत क्या है और आपने टैक्स चुकाया है या नहीं.
ये भी पढ़ें- EXPLAINER: Freelancing से होने वाली कमाई पर कैसे लगता है Tax? जानिए पूरी डिटेल
इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक, आप घर पर किसी भी अमाउंट में कैश रख सकते हैं. बस अगर किसी भी वजह से जांच एजेंसी के पकड़ में आते हैं तो आपको इसका सोर्स प्रूव करना होगा. साथ ही आईटीआर डेक्लेरेशन भी दिखाना होगा. अगर आप ये नहीं कर पाते हैं तो आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स ने कहा था कि अगर आपके घर में अनडिस्क्लोज कैश मिलता है तो कुल बरामद अमाउंट का 137% तक टैक्स लगाया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- आपके घर में कितना सोना रखा है? इसकी भी होती है लिमिट, गोल्ड पर टैक्स के क्या हैं नियम? समझें
लेकिन कैश लेन-देन पर होती है लिमिट, ये जानना बेहद जरूरी
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नियम के अनुसार, एक बार में 50,000 रुपये से ऊपर के कैश डिपॉजिट या विदड्रॉल पर आपको पैन कार्ड दिखाना होता है. एक साल में 20 लाख से ज्यादा कैश डिपॉजिट करता है तो उसे पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा. नहीं दिखाने पर 20 लाख तक का जुर्माना लग सकता है.
- साल में 1 करोड़ से ज्यादा कैश बैंक से निकालने पर 2% टीडीएस भरना होगा.
- साल में 20 लाख से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर जुर्माना लग सकता है. 30 लाख से ज्यादा की कैश प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर जांच बैठ सकती है.
- कुछ भी खरीदने के लिए 2 लाख से ज्यादा कैश में पेमेंट नहीं कर सकते. करना है तो यहां भी पैन और आधार दिखाना होगा.
- क्रेडिट-डेबिट कार्ड से एक बार में 1 लाख रुपये से ऊपर का ट्रांजैक्शन करने पर जांच हो सकती है.
- किसी रिश्तेदार से एक दिन में 2 लाख से ज्यादा का अमाउंट कैश के जरिए नहीं ले सकते है, ये काम फिर बैंक से करना होगा. आप किसी और से 20 हजार से ऊपर कैश में लोन भी नहीं सकते.
- आप 2,000 से ज्यादा डोनेशन भी कैश में नहीं कर सकते.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:24 PM IST