Ram Mandir की मदद से आप बचा सकते हैं Tax! जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा
राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ गया है. 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. देश भर में इन दिनों राम मंदिर की चर्चा हो रही है. इन दिनों लोग एक और चीज की चर्चा कर रहे हैं, वो है इनकम टैक्स. क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर की मदद से आप टैक्स (Income Tax) बचा सकते हैं?
राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ गया है. 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. देश भर में इन दिनों राम मंदिर की चर्चा हो रही है. इन दिनों लोग एक और चीज की चर्चा कर रहे हैं, वो है इनकम टैक्स. क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर की मदद से आप टैक्स (Income Tax) बचा सकते हैं? हालांकि, इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे या यूं कहें कि डोनेट करने होंगे. आइए पहले समझते हैं कैसे राम मंदिर के लिए पैसे डोनेट (Donation) किए जा सकते हैं और आपको कैसे टैक्स में छूट मिलेगी.
भारत सरकार ने राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) बनाया है. आप इस ट्रस्ट की वेबसाइट पर जानकर राम मंदिर के लिए पैसे दान कर सकते हैं. आप वहां पर कई तरीकों से दान कर सकते हैं. आप पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर सकते हैं या यूपीआई कर सकते हैं. एनईएफटी, आईएमपीएस, डिमांड ड्राफ्ट और चेक के जरिए भी आप भुगतान कर सकते हैं. अगर आप पेमेंट गेटवे से भुगतान करते हैं तो आपको डोनेशन रिसीप्ट तुरंत मिल जाएगी, लेकिन बाकी तरीकों से भुगतान करने पर वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद रिसीप्ट मिलेगी. ऐसे में आपको रिसीप्ट हासिल करने के लिए करीब 15 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार केंद्र सरकार ने नोटिफाई किया है कि मंदिर के रिपेयर या रिनोवोशन के लिए ट्रस्ट में दिए गए दान के 50 फीसदी पर सेक्शन 80जी (2) (बी) के तहत टैक्स छूट पा सकते हैं. हालांकि, अगर आप कैश में डोनेशन करते हैं तो 2000 रुपये से अधिक के दान पर टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलेगा.
कैसे करें राम मंदिर ट्रस्ट को डोनेशन?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इसके लिए सबसे पहले आपको https://online.srjbtkshetra.org/#/login पर जाना होगा. वहां पर Donate के तहत Donation टैब पर क्लिक करना होगा और फिर अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए ओटीपी डालकर लॉगिन करना होगा.
लॉगिन करने के बाद एक पेज खुलेगा, जहां आपको पैन, डोनेशन का मकसद, रकम, पता, पिन कोड जैसी जानकारियां डालनी होंगी. सारी जानकारियां डालने के बाद आपको Donate पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. पेमेंट हो जाने के बाद आपको डोनेशन की रसीद मिल जाएगी. हालांकि, अगर आप यूपीआई, क्यूआरकोड, चेक, आईएमपीएस, एनईएफटी या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करते हैं तो आपको रसीद तुरंत नहीं मिलेगी और आपको उसे करीब 15 दिन बाद फिर से वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा.
कैसे डाउनलोड करें डोनेशन की रसीद?
इसके लिए आपको सबसे पहले ट्रस्ट की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और फिर https://online.srjbtkshetra.org/donation-receipt/ लिंक पर जाना होगा. वहां आपको Download Receipt टैब पर क्लिक करना होगा. आपको एक मोबाइल ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन भी देना होगा.
ऑथेंटिकेशन के बाद एक नया वेबपेज खुलेगा, जहां आपको Donate टैब के तहत Donation Receipt बटन पर क्लिक करना होगा. वहां अपना पैन, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, डोनेशन की रकम, बैंक अकाउंट, यूपीआई रेफरेंस नंबर, डोनेशन का तरीका जैसी कई जानकारियां डालकर Submit पर क्लिक करना होगा. जब आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा तो आप इसी वेबसाइट से डोनेशन की रसीद डाउनलोड कर सकते हैं. https://online.srjbtkshetra.org/donation-receipt/ इस लिंक पर आप अपनी रिसीप्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
11:51 AM IST