ITR Filing Last Date 31st July: असेसमेंट ईयर 2023-24 (AY2023-24) के लिए आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन आज है.  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के मुताबिक, 31 जुलाई 2023 को अभी तक कुल 6.50 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing) दाखिल किए गए हैं. इनमें से 36.91 लाख आईटीआर शाम 6  बजे तक फाइल किए गए हैं. वहीं ई-फाइलिंग पोर्टल पर शाम 6 बजे तक 1.78  करोड़ से ज्यादा सफल लॉग इन दर्ज किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटीआर फाइल, टैक्स पेमेंट और टैक्स पेयर्स की मदद करने के लिए आईटीआर की हेल्प डेस्क 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध हैं. हम कॉल, लाइव चेट, WebEX सेशन और सोशल मीडिया की जरिए भी आपकी मदद करेंगे.'  पिछले साल 31 जुलाई तक करीब 5.83 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे.

ये भी पढ़ें- सफेद नहीं, बैंगनी रंग के आलू की खेती कराएगी मोटी कमाई

ITR भरने का आज आखिरी मौका

जिन टैक्सपेयर्स ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न भी तक नहीं भरा है, वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (www.incometax.gov.in) के ई-फाइलिंग पोर्टल- eportal.incometax.gov.in/ पर जाकर अपना ITR भर सकते हैं. उन वेतनभोगी और इकाइयों के लिये आईटीआर भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई यानी सोमवार मध्य रात्रि तक है, जिनके खातों को ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है.

डेडलाइन चूके तो क्या होगा? 

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन मिस कर देते हैं तो भी वो डेडलाइन के बाद अपना आईटीआर भर तो सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पेनाल्टी देनी पड़ती है. आप Belated ITR भर सकते हैं. 31 दिसंबर तक बिलेटेड आईटीआर भरने के लिए टाइम दिया जाता है. हालांकि, आप बिलेटेड आईटीआर में कोई लॉस कैरी फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में विदेशी फल 'लौंगन' की खेती, किसानों को होगी बंपर कमाई

 

नाशपाती की खेती से कमाएं बंपर मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें