ITR Filing: पिछले कई दिनों से बहुत सारे लोग और सीए एसोसिएशन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाए जाने (ITR Filing Last Date Extension) की मांग कर रहे हैं. इसी बीच गुजरात के एक न्यूजपेपर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसमें दावा किया जा रहा है कि इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब आप 31 अगस्त 2024 तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से सफाई जारी करते हुए कहा गया है कि यह जानकारी झूठी है. आयकर विभाग ने साफ किया है कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है और अभी भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 ही है.

क्या लिखा है आयकर विभाग ने?

आयकर विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है- हमें पता चला है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाए जाने की संदेश न्यूज की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह फेक न्यूज है. करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वह सिर्फ इकनम टैक्स इंडिया के आधिकारिक पोर्टल पर दिए जाने वाले अपडेट्स पर ही भरोसा करें.

पोर्टल पर आ रही हैं कई दिक्कतें

सोशल मीडिया पर कई शिकायतें देखने को मिल रही हैं, जिनमें बताया गया है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर कुछ दिक्कतें आ रही हैं. इसके चलते अधिकतर लोग मांग कर रहे हैं कि इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से आगे बढ़ाना चाहिए. कई चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन भी आखिरी तारीख को बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. कुछ ने तो इस बारे में आयकर विभाग को सूचित करते हुए अपनी बात भी रखना शुरू कर दिया है.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आयकर विभाग को इनकम टैक्स पोर्टल पर आने वाली कई दिक्कतों को लेकर आगाह भी किया है.

किस-किस तरह की आ रही हैं दिक्कतें?

आयकर विभाग की वेबसाइट पर 26AS/AIS/TIS जैसे फॉर्म को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही हैं. लोगों को TIS में रेस्पॉन्स अपडेट होने में देरी देखने को मिल रही है. पोर्टल पर अलग-अलग तरह के टेक्निकल ग्लिच अलग से परेशान कर रहे हैं. पहले से भरे हुए डेटा में मिसमैच देखने को मिल रहा है. कई बार आईटीआर फाइल करने के दौरान लोगों को एरर के मैसेज भी आ रहे हैं. ओटीपी ऑथेंटिकेशन में दिक्कतें देखने को मिल रही हैं.