Income Tax Slab 2023: आपने चुना है न्यू टैक्स रिजीम तो बजट में आपको मिलेगी खुशखबरी! सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव
Income Tax Slab 2023 New Regime Changes: सूत्रों के हिसाब से Zee Business को खबर मिली है कि सरकार नए टैक्स सिस्टम को आकर्षक बनाने के लिए New Tax Regime में बदलाव कर सकती है. बजट पेश होने के बाद हो सकता है कि 5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाए.
Income Tax Slab 2023 New Regime Changes: आम बजट पेश होने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं, इसके पहले सबसे ज्यादा चर्चा और आशाएं इस मुद्दे पर टिकी हुई हैं कि सरकार बजट में टैक्स में छूट (tax exemption) देती है या नहीं. सबसे बड़ी मांग जो है वो ये कि टैक्सेबल इनकम की लिमिट 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख (taxable income limit) तक की जाए. अब सूत्रों के हिसाब से Zee Business को खबर मिली है कि सरकार इसपर खुशखबरी दे सकती है. सूत्रों ने बताया कि सरकार नए टैक्स सिस्टम को आकर्षक बनाने के लिए Income Tax Slab 2023 New Regime में बदलाव कर सकती है. बजट पेश होने के बाद हो सकता है कि 5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाए.
Income Tax Slab 2023 New Regime में 5 लाख तक मिल सकती है छूट
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार का फोकस नए टैक्स सिस्टम को आकर्षक बनाने पर है. इसके तहत 5 लाख तक की आय पर टैक्स छूट देने पर विचार हो रहा है. फिलहाल 2.5 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. वहीं, 2.5 लाख से 5 लाख के बीच की आय पर 5% टैक्स का प्रावधान है. वहीं, पुराने टैक्स सिस्टम में 5 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं है. ऐसे में नए टैक्स सिस्टम (Income Tax Slab 2023 New Regime) को ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए सरकार ये बदलाव करने पर विचार कर रही है.
Budget 2023 Expectations: बजट में कर सकते हैं इन चार टैक्स बेनिफिट की उम्मीद, वित्त मंत्री कर सकती है राहत का ऐलानक्या है Old Tax Regime Income tax slab New Tax Regime में टैक्स स्लैब
सरकार ने 2020 के बजट में वैकल्पिक तौर पर नया टैक्स रेजीम (New Tax Regime) पेश किया था, जिसमें छह नए स्लैब लाए गए थे- 5%, 10%, 15%, 20%, 25%, और 30%. पुराने स्लैब में 5%, 20% और 30% तीन स्लैब हैं, जिनके साथ टैक्स डिडक्शन के वा सारे बेनेफिट मिलते हैं, जो नए टैक्स रेजीम में नहीं मिलते. वहीं, नए रेजीम में 2.5 लाख सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है. 2.5-5 लाख तक की आय पर 5% टैक्स लगता है. 5-7.5% लाख की सालाना आय पर 10% टैक्स, 7.5 लाख और 10 लाख के बीच की आय पर 15%, 10 से 12 लाख की आय के बीच 20% टैक्स, 12.5 लाख से 15 लाख के बीच 25% और 15 लाख से ऊपर की आय पर सालाना 30% टैक्स लगता है.
अंतिम पूर्ण बजट में सरकार ले सकती है बड़े फैसले
मोदी 2.0 कार्यकाल में इस साल मोदी सरकार अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करने वाली है. ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार इस बार पॉपुलिस्ट बजट ला सकती है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में अगले साल तो अंतरिम बजट ही आना है, इसलिए सरकार इस साल ही बड़े फैसले ले सकती है. Income Tax Slab 2023 New Regime में टैक्स छूट का बड़ा ऐलान हो सकता है, इसलिए ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टैक्स में आखिरकर राहत मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें