टैक्स चोरों को पकड़ने के लिए होगा DigiYatra डेटा का इस्तेमाल? Income Tax विभाग ने बताई हकीकत
पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि टैक्स चोरी (Tax Evasion) करने वालों को पकड़ने के लिए इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने नया प्लान बनाया है.
पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि टैक्स चोरी (Tax Evasion) करने वालों को पकड़ने के लिए इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने नया प्लान बनाया है. इसके तहत इनकम टैक्स विभाग की तरफ से डिजियात्रा (DigiYatra) ऐप का डेटा इस्तेमाल किए जाने की खबर थी. अब इन खबरों पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से सफाई जारी की गई है.
इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि टैक्स चोरी पकड़ने के लिए इनकम टैक्स विभाग की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. यानी टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने के लिए इनकम टैक्स विभाग डिजियात्रा ऐप का डेटा इस्तेमाल करने की कोई प्लानिंग नहीं कर रहा है. यानी इस तरह की जो भी खबरें सामने आ रही हैं, वह गलत हैं.
आयकर विभाग ने एक्स पर डाली पोस्ट
आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा- यह देखा गया है कि कुछ न्यूज आर्टिकल में कहा है कि टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने के लिए डिजियात्रा ऐप के डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा. इस संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि अभी तक इनकम टैक्स विभाग की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है.
ऐसे में अगर आपको सोशल मीडिया पर या वाट्सऐप पर इस तरह का दावा करने वाले किसी भी न्यूज आर्टिकल का लिंक आए, तो उस पर पूरी तरह भरोसा ना करें. आयकर विभाग के ट्वीट से साफ होता है कि ऐसी कोई योजना नहीं है.