Tax Collection: टैक्स कलेक्शन (Tax Collection Income) से सरकार की होने वाली कमाई में जोरदार इजाफा हुआ है. रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में करीब 26% की ग्रोथ दर्ज की गई है. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भी करीब 20 फीसदी बढ़ी है. इसी तरह एडवांस टैक्स कलेक्शन 17 दिसंबर 2022 तक बढ़कर 5.21 लाख करोड़ रुपए रहा. एडवांस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 12.83 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि, इस दौरान बड़ी रकम रिफंड भी की गई. आंकड़ों के मुताबिक 2.27 लाख करोड़ रुपए की रकम रिफंड भी किया गया. 

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20% बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक FY23 के लिए 17 दिसंबर तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) की रकम 1135745 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 947959 करोड़ रुपए था. यानी सालाना आधार पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19.81% का इजाफा हुआ। इसी तरह नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17 दिसंबर तक 1135754 करोड़ रुपए रहा. इसमें कॉरपोरेशन टैक्स 606679 करोड़ रुपए, पर्सनल टैक्स जिसमें सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स भी शामिल है 526477 करोड़ रुपए रहा. 

ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 26% बढ़ी

ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Gross Direct Tax Collection) 1363649 करोड़ रुपए रहा, जोकि समान अवधि में पिछले साल 1083150 करोड़ रुपए रहा. यानी सालाना आधार पर ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 25.90% का इजाफा हुआ है. ग्रॉस कलेक्शन में कॉरपोरेशन टैक्स 725036 करोड़ रुपए और पर्सनल इनकम टैक्स जिसमें सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स 635920 करोड़ रुपए शामिल हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एडवांस टैक्स कलेक्शन में 13% की बढ़ोतरी

एडवांस टैक्स (Advance Tax Collaction) के आंकड़ों को देखें तो FY23 की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही के लिए 17 दिसंबर तक का कलेक्शन 521302 करोड़ रुपए रहा. यह सालभर पहले की समान अवधि में 462038 करोड़ रुपए रहा था. कुल मिलाकर एडवांस टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 12.83 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.