ग्रॉस डायरेक्ट Tax Collection 22.19% बढ़ा, जानिए नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन और एडवांस टैक्स कलेक्शन कितना रहा
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Gross Direct Tax collection) 22.19 फीसदी बढ़ गया है. वहीं अगर बात की जाए नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax collection) की तो, उसमें भी 20.99 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Gross Direct Tax collection) 22.19 फीसदी बढ़ गया है. वहीं अगर बात की जाए नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax collection) की तो, उसमें भी 20.99 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं एडवांस टैक्स कलेक्शन (Advance Tax collection) भी 27.34 फीसदी बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. साल 2024-25 में 17 जून 2024 तक 53,322 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया जा चुका है. यह आंकड़ा भी पिछले साल के मुकाबले करीब 33.70 फीसदी अधिक है.
2024-25 के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के प्रोविजनल फिगर दिखाते हैं कि 17 जून 2024 नेट कलेक्शन 4,62,664 करोड़ रुपये रहा. इसमें 1,80,949 करोड़ रुपये (net of refund) का कॉरपोरेशन टैक्स भी शामिल है. साथ ही पर्सनल इनकम टैक्स 2,81,013 करोड़ रुपये (net of refund) था, जिसमें सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स भी है. पिछले साल (2023-24) नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 3,82,414 करोड़ रुपये था, जो इस साल 20.99 फीसदी बढ़ गया है.
प्रोविजनल फिगर्स के अनुसार रिफंड एडजस्ट करने से पहले साल 2024-25 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5,15,986 करोड़ रुपये रहा. इसमें 2,26,280 करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स और 2,88,993 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स है, जिसमें सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स भी शामिल है. इससे पिछले साल यह आंकड़ा 4,22,295 करोड़ रुपये था. इस तरह देखा जाए तो इसमें 22.19 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स कलेक्शन के प्रोविजनल फिगर्स 1,48,823 करोड़ रुपये रहे. इसमें 1,14,353 करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स और 34,470 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स शामिल है. इससे पिछले साल एडवांस टैक्स कलेक्शन 1,16,875 करोड़ रुपये था. यानी इस बार एडवांस टैक्स कलेक्शन में करीब 27.34 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
06:50 PM IST