Good News for Taxpayers! अब नहीं कटेगा दोगुना टैक्स, मिल गई कटौती पर छूट; पढ़ लें नए सर्कुलर में क्या लिखा है
सरकार ने TDS/TCS कटौती को लेकर टैक्सपेयर्स/कारोबारियों को एक बड़ी राहत दी है. PAN (Permanent Account Number) के निष्क्रिय होने के लेकर एक छूट दी गई है. इसे लेकर मंगलवार को वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू विभाग से एक सर्कुलर जारी किया गया है.
टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी अच्छी खबर आई है. सरकार ने TDS/TCS कटौती को लेकर टैक्सपेयर्स/कारोबारियों को एक बड़ी राहत दी है. PAN (Permanent Account Number) के निष्क्रिय होने के लेकर एक छूट दी गई है. इसे लेकर मंगलवार को वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू विभाग से एक सर्कुलर जारी किया गया है. दरअसल, टैक्सपेयर्स को PAN के निष्क्रिय होने पर दोगुनी कटौती के नियम में छूट मिल गई है. अब निष्क्रिय PAN पर दोगुनी कटौती नहीं होगी.
कब तक मिलेगा लाभ?
PAN के इनऑपरेटिव होने की स्थिति में दोगुना टैक्स कटने का प्रावधान रखा गया था, जिसपर 31 मई, 2024 तक छूट मिलती रहेगी. दोगुनी कटौती नहीं करने का नियम 31 मई तक लागू रहेगा. इसमें 31 मार्च तक हुए ट्रांजैक्शन में भी इस नियम से छूट मिलेगी.
सर्कुलर में क्या कहा गया है?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
वित्त मंत्रालय ने 23 अप्रैल, 2024 को एक सर्कुलर जारी करके पैन कार्ड के निष्क्रिय होने की स्थिति में TDS/TCS पर दोगुनी कटौती के नियमों में संशोधन की जानकारी दी है. विभाग ने कहा कि टैक्सपेयर्स से ऐसी कई शिकायतें मिली हैं कि उन्हें ऐसे नोटिस मिल रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि उन्होंने कम TDS/TCS भरा है, ऐसे ट्रांजैक्शंस में जिनमें कटते समय डिडक्टी/कलेक्टी का पैन निष्क्रिय था. इसपर समाधान ये है कि पैन निष्क्रिय होने की स्थिति में और 31 मार्च, 2024 तक हुए ट्रांजैक्शन पर सेक्शन 206AA/206CC के तहत डिडक्शन/कलेक्शन की लायबिलिटी नहीं रहेगी.
02:38 PM IST