टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर! Income Tax Return फाइल करने के लिए ITR फॉर्म 2, 3, 5 नोटिफाई, जानिए क्या हुए बदलाव
Income Tax Return Form: ITR के 1 से 6 तक सभी फॉर्म नोटिफाई कर दिए गए हैं और ये रिटर्न दाखिल करने के लिए 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होंगे.
Income Tax Return Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने असेसमेंट ईयर 2024-25 का टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म 2, 3 और 5 को नोटिफाई कर दिया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बयान में कहा कि असेसमेंट ईयर 2024-25 में रिटर्न जमा करने के लिए 31 जनवरी, 2024 को ITR-2, ITR-3 और ITR-5 फॉर्म नोटिफाई कर दिए गए हैं. ITR-1 और ITR-6 फॉर्म पहले ही नोटिफाई किए जा चुके हैं.
50 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों के लिए ITR-1 फॉर्म दिसंबर, 2023 में नोटिफाई किया गया था जबकि कंपनियों के रिटर्न भरने के लिए ITR-6 फॉर्म जनवरी, 2024 में नोटिफाई किया गया.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: शुगर कंपनी का मुनाफा घटा, लेकिन दिया 187.5% डिविडेंड का तोहफा, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होंगे सभी ITR फॉर्म
सीबीडीटी (CBDT) ने कहा, टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए और रिटर्न दाखिल करने में सहूलियत के लिए आईटीआर फॉर्म (ITR Form) में बदलाव किए गए हैं. बयान के मुताबिक, ITR के 1 से 6 तक सभी फॉर्म नोटिफाई कर दिए गए हैं और ये रिटर्न दाखिल करने के लिए 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होंगे.
Bonus Share: शेयरधारकों की हो गई मौज, ये कंपनियां देगी बोनस, हर शेयर पर मिलेगा 1 मुफ्त शेयर
कौन फाइल कर सकता है ITR-5 और ITR-6?
वहीं, साझेदारी फर्म और एलएलपी ITR फॉर्म-5 दाखिल कर सकते हैं. सेक्शन 11 के तहत छूट का दावा करने वाली कंपनियों को छोड़कर बाकी कंपनियां रिटर्न के लिए ITR फॉर्म-6 का इस्तेमाल कर सकती हैं.