Income Tax Saving Schemes: ये हैं वो 7 स्कीम्स जो आपकी मेहनत की कमाई पर नहीं लगने देंगी टैक्स
Tax Saving Investments: नए साल में अगर आप भी टैक्स प्लानिंग करना चाहते हैं, तो यहां जानिए ऐसी स्कीम्स के बारे में जो आपको बेहतर ब्याज देंगी, साथ ही इनकम टैक्स की बचत भी करवाएंगीं.
7 Tax Saving Schemes: कड़ी मेहनत से की गई कमाई का पैसा जब इनकम टैक्स में जाता है, तो हर किसी को परेशानी होती है. नया साल शुरू हो चुका है. ऐसे में आपके लिए भी ये बहुत जरूरी है कि आप टैक्स प्लानिंग शुरू कर दें. इस प्लानिंग को आसान बनाने के लिए हम यहां आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में जिसमें निवेश करके आप मेहनत की गाढ़ी कमाई के बड़े हिस्से को इनकम टैक्स से बचा सकते हैं. यहां जानिए ऐसी 7 स्कीम्स के बारे में-
PPF
Public Provident Fund जिसे सामान्य तौर पर PPF कहा जाता है. ये एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और आपका निवेश एकदम सुरक्षित रहता है. पीपीएफ 15 सालों बाद मैच्योर होती है यानी ये लॉन्ग टर्म के निवेश वाली स्कीम है. इसमें मौजूदा समय में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ में किए गए निवेश को E-E-E कैटेगरी में रखा गया है. इसका अर्थ है कि आपका निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं. PPF में निवेश करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट मिलती है.
ELSS
म्यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) एक ऐसा ऑप्शन है, जिनमें बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग होती है. इसमें भी आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स सेविंग कर सकते हैं, साथ ही मोटा फंड भी बना सकते हैं. ELSS सबसे कम लॉक-इन पीरियड वाला प्रोडक्ट है. ELSS में निवेश को 3 साल तक रिडीम नहीं कराया जा सकता है. हालांकि आपको इसके रिस्क को समझकर ही पैसा लगाना चाहिए.
SSY
अगर आप बेटी के पिता हैं तो उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम का फायदा ये है कि एक तो आपकी बेटी के लिए अच्छा खासा फंड जमा हो जाएगा, साथ ही आप 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स सेविंग कर सकते हैं. इस योजना में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं और इसे अधिकतम दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है.
NPS
अगर आप टैक्स बचाना चाहते हैं तो National Pension System यानी NPS में भी निवेश कर सकते हैं. इसमें आप 80C के तहत मिलने वाली छूट और 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपए की टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं. रिटायरमेंट प्लानिंग के हिसाब से ये बेहतर स्कीम है. इसमें आप हर साल के निवेश पर टैक्स छूट के साथ बुढ़ापे में पेंशन का लाभ भी ले सकते हैं.
SCSS
Senior Citizen Savings Scheme यानी SCSS बुजुर्गों के लिए सरकार की ओर से चलाई जाने वाली खास योजना है. पोस्ट ऑफिस की बचत योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत जमा राशि पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.20 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम के तहत 1000 रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है. सीनियर सिटीजंस के लिए ये स्कीम काफी फायदे का सौदा है. इसके जरिए अकाउंट होल्डर्स आईटीआर फाइल करते हुए सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट क्लेम कर सकते हैं.
NSC
National Savings Certificate यानी NSC भी सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है. कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश कर सकता है. एनएससी में 1000 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. मौजूदा समय में इस पर 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में इस अकाउंट को खुलवाया जा सकता है. इसमें भी 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिल जाता है.
FD
Fixed Deposit यानी FD अगर आप 5 साल के लिए करवाते हैं, तो इस पर आपको टैक्स छूट का फायदा मिलता है. इसलिए इस एफडी को टैक्स सेविंग एफडी भी कहा जाता है. टैक्स सेविंग एफडी का विकल्प आपको बैंक के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में भी मिलता है. सभी जगहों पर ब्याज दर अलग-अलग होती है. आप अपने फायदे के हिसाब से ब्याज दर देखकर निवेश कर सकते हैं. साथ ही 80C के तहत टैक्स छूट भी ले सकते हैं.