क्या आपको पता है गिफ्ट पर भी देना होता है TAX ? जानें क्या हैं इसके नियम
Tax rules: रिश्तेदारों से मिलने वाला गिफ्ट टैक्स दायरे से बाहर होता है. इसके अलावा, शादी और त्योहार में माता-पिता से कोई गिफ्ट पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है.
50,000 रुपये वैल्यू से ज्यादा गिफ्ट आय का हिस्सा माना जाएगा. (रॉयटर्स)
50,000 रुपये वैल्यू से ज्यादा गिफ्ट आय का हिस्सा माना जाएगा. (रॉयटर्स)
किसी खास मौके पर गिफ्ट लेने और देने का चलन बड़ा आम है. किसी की शादी हो या बर्थडे, एनिवर्सरी हो या कोई त्योहार, अपने करीबियों और रिश्तेदारों को आप भी गिफ्ट देते होंगे और लेते भी होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि गिफ्ट के लेन-देन पर भी टैक्स लगता है. गिफ्ट के लेन-देन पर टैक्स के नियम क्या हैं, आज आपको यहां टैक्स एक्सपर्ट सुनील गर्ग विस्तार से बता रहे हैं.
गिफ्ट पर टैक्स का गणित
किसे कहते हैं गिफ्ट?
नकद में गिफ्ट लेना
अचल संपत्ति - ज़मीन या मकान
चल संपत्ति - शेयर, ज्वेलरी, पेंटिंग, मूर्ति आदि
किनके गिफ्ट पर टैक्स नहीं?
पति या पत्नी
भाई या बहन
पति/पत्नी का भाई या बहन
माता/पिता के भाई या बहन
दादा-दादी या नाना-नानी
पति/पत्नी के दादा-दादी या नाना-नानी
बेटा या बेटी
भाई/बहन का पति या पत्नी
TRENDING NOW
कौन सा गिफ्ट टैक्स फ्री?
शादी पर मिला गिफ्ट
वसीयत के जरिए मिलने वाला गिफ्ट
स्थानीय प्रशासन से मिला गिफ्ट
सेक्शन 10(23) के तहत किसी शिक्षण संस्थान से मिला गिफ्ट
चैरिटेबल संस्था से मिला गिफ्ट
रिश्तेदार से मिला गिफ्ट
क्या हैं नियम?
रिश्तेदारों से मिलने वाला गिफ्ट टैक्स दायरे से बाहर
शादी, त्योहार में माता-पिता से कोई गिफ्ट पर टैक्स नहीं
एक साल में गिफ्ट `50,000 वैल्यू से कम तो टैक्सेबल नही
50,000 रुपये वैल्यू से ज्यादा गिफ्ट आय का हिस्सा माना जाएगा
पचास हजार से ज्यादा नकद मिलने पर टैक्स देना पड़ेगा
दो लाख से ज्यादा गिफ्ट कैश में लिया तो नियम अलग
2 लाख के ऊपर कैश पर धारा 269 ST के तहत पेनाल्टी
#LIVE | क्या शादी पर मिले नकद और वसियत में मिली संपत्ति पर लगता है टैक्स? समझें गिफ्ट पर टैक्स का गणित #MoneyGuru में... https://t.co/67CYbdZo0J
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 15, 2019
माता-पिता से गिफ्ट टैक्सेबल?
ब्लड रिलेशन में मिलने वाला गिफ्ट टैक्स फ्री
माता-पिता, भाई-बहन से गिफ्ट पर टैक्स नहीं
चाहे गिफ्ट 50,000 रुपये से ज्यादा हो तब भी टैक्स फ्री
पति-पत्नी में गिफ्ट पर टैक्स नियम
पति-पत्नी में गिफ्ट लेन-देन पर टैक्स नहीं
धारा 64 में गिफ्ट से होने वाली आय पर नियम
पति-पत्नी में गिफ्ट लेन-देन से आय इनकम क्लबिंग के दायरे में
गिफ्ट डीड क्यों जरूरी
चल संपत्ति पर गिफ्ट डीड जरूरी नहीं
अचल संपत्ति लेन-देन में डीड जरूर बनवाएं
गिफ्ट देने के पहले डीड बनवाएं
गिफ्ट डीड एक डॉक्यूमेंट होता है
गिफ्ट डीड का इस्तेमाल किसी गिफ्ट के लेन-देन के समय होता है
डीड से मिले हुए गिफ्ट के मालिकाना हक पर विवाद नहीं
गिफ्ट डीड बनाने के लिए वकील या जानकार की मदद लें
डीड मे तोहफा लेने और देने, दोनों का नाम होना चाहिए
वसीयत में संपत्ति टैक्सेबल?
वसीयत में मिलने वाली संपत्ति गिफ्ट नहीं होती
वसीयत में संपत्ति पर गिफ्ट टैक्स नियम लागू नहीं होते
रिलेटिव से मिले या किसी और से उस पर कोई टैक्स नहीं
पर उस प्रॉपर्टी को बेचने पर कैपिटल गेन टैक्स देना पड़ेगा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शादी पर गिफ्ट टैक्सेबल?
शादी पर मिलने वाला गिफ्ट पूरी तरह से टैक्स फ्री
लेकिन एम्प्लॉयर से मिला गिफ्ट टैक्स के दायरे में
महंगी कार या घड़ी गिफ्ट टैक्स के दायरे से बाहर है
गिफ्ट में गहने टैक्स के दायरे में आती है
ज्वेलरी गिफ्ट करने वाले को आय स्रोत बताना जरूरी
विदेशी ट्रस्ट को गिफ्ट टैक्सेबल?
विदेशी ट्रस्ट को गिफ्ट पर टैक्स के नियम
विदेशी मित्र को गिफ्ट भी टैक्स के दायरे में
विदेशी मित्र या ट्रस्ट को गिफ्ट पर TDS जमा करवाना पड़ेगा
विदेश से 50,000 रुपये तक के गिफ्ट लेने पर टैक्स नहीं
यही गिफ्ट भारत में शादी पर मिले तो टैक्स फ्री.
07:44 PM IST