Aadhaar-Demat, बैंक से जुड़े ये 6 जरूरी काम, हर हाल में 30 सितंबर तक निपटाएं ये टास्क, नहीं तो...
Financial Deadlines 30th September: 30 सितंबर को कई कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है. इसमें आधार को छोटी बचत योजनाओं से लिंक कराने, डीमैट अकाउंट को अपडेट कराने से लेकर और भी कई टास्क शामिल हैं.
Financial Deadlines 30th September: सितंबर को खत्म होने में बस आखिरी कुछ दिन रह गए हैं. इस महीने कुछ जरूरी फाइनेंशियल टास्क निपटाने का आखिरी मौका है. 30 सितंबर को कई कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है. इसमें आधार को छोटी बचत योजनाओं से लिंक कराने, डीमैट अकाउंट को अपडेट कराने से लेकर और भी कई टास्क शामिल हैं. टास्क की लिस्ट लंबी है, लेकिन काम बहुत मुश्किल नहीं हैं, इसलिए आप फटाफट नीचे डीटेल पढ़ लीजिए और अगर आपका भी कोई काम अधूरा पड़ा है तो आप 30 से पहले ही निपटा लें.
1. Aadhaar Linking
स्मॉल सेविंग्स स्कीम, जैसे- PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस स्कीम, सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों के लिए अब पैन-आधार को बतौर KYC देना अनिवार्य है. अकाउंट खोलते वक्त अगर आपने ये दोनों डॉक्यूमेंट्स नहीं दिए हैं तो जल्दी करें आपके पास सिर्फ 30 सितंबर तक का वक्त है. इसके पहले आधार की जरूरत नहीं थी, लेकिन अब आधार सबमिट करना जरूरी है. मार्च, 2023 के पहले अकाउंट खुलवाया था, तो अब आधार जमा कर लीजिए, वर्ना आपका अकाउंट फ्रीज़ हो जाएगा.
2. Demat Account
जो लोग भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं उन्हें 30 सितंबर तक अपने अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड करना होगा. सभी इंडिविजुअल डीमैट खाताधारकों और म्यूचुअल फंड निवेशकों के पास अपने उत्तराधिकारी को नामित करने या एक घोषणापत्र भरकर योजना से बाहर निकलने का विकल्प चुनने के लिए 30 सितंबर तक का समय है. नहीं करने की स्थिति में निवेशकों के डीमैट अकाउंट और पोर्टफोलियो को फ्रीज़ कर दिया जाएगा और वो अपना निवेश नहीं निकाल पाएंगे.
3. 2000 रुपये के नोट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
30 सितंबर, 2023 2,000 रुपये के नोट वापस या एक्सचेंज कराने की आखिरी तारीख भी है. रिजर्व बैंक ने मई में 2,000 के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी, इसके बाद अगले चार महीनों का टाइम दिया गया था कि जिन लोगों के पास ये नोट हैं, वो बैंक में जाकर या तो इसके छोटे नोट ले लें या फिर बैंक को वापस कर दें. अगर आपके पास अभी भी ये नोट पड़े हुए हैं तो आपके पास 30 सितंबर तक ही मौका है.
4. SBI WeCare Special FD
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम SBI WeCare भी खत्म हो रही है. मौजूदा अपडेट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही ये खास स्कीम 30 सितंबर, 2023 को बंद हो रही है. इस स्कीम पर 7.50% ब्याज दर मिल रहा है.
5. IDBI Amrit Mahotsav FD
IDBI Bank भी स्पेशल अमृत महोत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट चला रहा है, जिसमें 30 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. 375 दिनों के लिए एफडी पर 7.10% तक ब्याज दर मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजंस इसपर 7.60 फीसदी ब्याज पा सकते हैं.
6. LIC Dhan Vriddhi
जीवन बीमा निगम का LIC धन वृद्धि प्लान भी 30 सितंबर को बंद हो रहा है. इस स्कीम में आप प्रोटेक्शन और सेविंग कर सकते हैं, यानी आपको बीमा तो मिलता ही है, आपका पैसा भी बढ़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:24 PM IST