IDBI फेडरल ने लॉन्च किया ‘गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान’, मिलेंगे कई फायदे
लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की प्राइवेट कंपनी IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने एकमुश्त प्रीमियम वाले नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड प्लान 'गारंटीड लाइफ़टाइम इनकम प्लान' को लान्च किया है.
लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की प्राइवेट कंपनी IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने एकमुश्त प्रीमियम वाले नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड प्लान 'गारंटीड लाइफ़टाइम इनकम प्लान' को लान्च किया है. इस प्लान में निवेशकों को रेगुलर इनकम मिलेगी. प्लान में रिटायरमेंट के बाद खर्चों को पूरा करने के लिए पॉलिसीधारक को जीवनभर गारंटीड इनकम दी जाएगी. गारंटी के साथ मिलने वाली इनकम बिल्कुल वेतन के बराबर होगी. जिसे पहले से निर्धारित अवधि- यानी कि महीने, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर लिया जा सकता है.
IDBI फेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान रिटायरमेंट के बाद पॉलिसीधारकों को तीन विकल्प देता है- इमीडिएट लाइफ एन्यूइटी, खरीद मूल्य की वापसी के साथ इमीडिएट लाइफ एन्यूइटी और खरीद मूल्य की वापसी के साथ डिफर्ड लाइफ एन्यूइटी. इससे रिटायरमेंट के बाद की अवधि में उनकी आर्थिक स्वतंत्रता बरकरार रहे.
पहले के दो इमीडिएट एन्यूइटी विकल्पों में अदायगी पहले साल से ही शुरू होगी. खरीद मूल्य की वापसी के साथ डिफर्ड लाइफ एन्यूइटी के लिए रेगुलर इनकम पॉलिसी के छठे साल से शुरू होगी. भुगतान को पहले पांच सालों तक स्थगित करने का विकल्प दरअसल पॉलिसीधारक को शुरुआत में ही उच्च दर पर अपने निवेश को लॉक-इन करने की अनुमति देता है. उसके पूरे जीवनकाल के दौरान इस दर में कोई बदलाव नहीं होता है.
IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के प्रोडक्ट CMO और हेड कार्तिक रमन के मुताबिक, पॉलिसी में इस बात पर गौर किया है कि लोगों की जीवन प्रत्याशा बढ़ने की वजह से अब रिटायरमेंट के बाद आरामदायक जीवन जीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसों की जरूरत महसूस की जाने लगी है. एन्यूइटी प्लान में निवेश करने से लोगों को जीवन के इस चरण में नियमित तौर पर आमदनी को सुनिश्चित करने में मदद मिलती है.
रमन के मुताबिक, गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान दरअसल रेगुलर इनकम वाली एक योजना है, जिससे लोगों को मासिक आय की गारंटी के साथ रिटायरमेंट के बाद के आरामदायक जीवन की योजना बनाने में मदद मिलेगी. बाजार के उतार-चढ़ाव से भी सुरक्षा मिलेगी. गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान, तत्काल रिटायरमेंट लेने वाले लोगों और अगले पांच सालों में रिटायरमेंट लेने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा. इस योजना में निवेश करके ग्राहक निश्चित समयावधि के लिए गारंटीड दरों पर अपने निवेश की राशि को लॉक-इन कर पाएंगे. लंबे समय तक इस तरह की गारंटी केवल एन्यूइटी प्लान में मिलती है.
क्या हैं प्लान के फायदे
इमीडिएट लाइफ एन्यूइटी और खरीद मूल्य की वापसी के साथ इमीडिएट लाइफ एन्यूइटी में पॉलिसी के पहले साल से गारंटीड रेगुलर इनकम का फायदा मिलता है. इसके लिए भुगतान की अवधि शुरुआत में ही निर्धारित की जाती है. पॉलिसीधारक के पूरे जीवनकाल के दौरान बकाया राशि के रूप में भुगतान किया जाता है. वहीं, दूसरे विकल्प में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को खरीद मूल्य भी वापस कर दिया जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
खरीद मूल्य की वापसी के साथ डिफर्ड लाइफ एन्यूइटी में 5 साल तक पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर शुरुआत में ही निर्धारित रेगुलर इनकम की शुरुआत पॉलिसी के छठे साल से शुरू होगी. पॉलिसीधारक के पूरे जीवनकाल के दौरान शुरुआत में तय की गई अवधि के अनुरूप बकाया राशि के रूप में भुगतान मिलेगा. पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में योजना के तहत निर्धारित किए गए मृत्यु लाभ के अनुरूप नॉमिनी को भुगतान किया जाएगा, जो खरीद मूल्य का कम से कम 110% होगा.