निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनी ICICI Prudential के बीमाधारकों के लिए फायदे की खबर है. कंपनी ने कारोबारी साल 2019-20 में 788 करोड़ रुपये के साथ 15 प्रतिशत ज्‍यादा बोनस देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनी लगातार 14वें साल अपने बीमाधारकों को बोनस भुगतान करने जा रही है. इससे कंपनी के 9 लाख ग्राहकों को फायदा होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ के MD एनएस कन्नन ने कहा कि 2019-20 के लिए घोषित 788 करोड़ रुपये का बोनस कारोबारी साल 2018-19 की तुलना में 15 प्रतिशत ज्‍यादा है. बीमा कंपनी द्वारा दिया जाने वाला बोनस बीमाधारकों के फंड से प्राप्त लाभ का हिस्सा होता है. 

इस बोनस से बीमाधारकों को अपने फाइनेंशियल टार्गेट पूरे करने में मदद मिलेगी. मार्च 2020 तक, कंपनी द्वारा प्रबंधित परिसंपत्ति 1,52,968 करोड़ रुपये थी और कुल बीमा रकम लगभग 14.80 लाख करोड़ रुपये थी. ICICI प्रूडेंशियल का शेयर बीएसई पर 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 395.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Zee Business Live TV

ICICI pru जीवन बीमा कंपनी लिमिटेड 2001 में बनी और तब से अग्रणी कंपनी है. ICICI प्रू लाइफ (आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के नाम से भी जाना जाता है) ICICI बैंक लिमिटेड और प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड के बीच एक Joint venturs है. ICICI प्रूडेंशियल निवेश, बचत और संरक्षण जैसी श्रेणियों के तहत विभिन्न जीवन बीमा उत्पाद देती है.

ICICI प्रूडेंशियल भारत की दूसरी जीवन बीमा कंपनियों में पहली बीमा कंपनी है, जिसे BSE और NSE में सूचीबद्ध किया गया है. ICICI प्रू का एयूएम सितंबर 2018 में 1,291 करोड़ रुपए से बढ़कर मार्च 2020 में 1,515 करोड़ रुपए हो गया.