ICICI लेकर आया नया एन्युटी प्लान, अब रिटायरमेंट के बाद पैसों की होगी टेंशन दूर- चेक करें डीटेल्स
ICICI Launch Pru Guaranteed Pension Plan Flexi: एन्युटी प्लान के तहत एकमुश्त भुगतान करना होता है. वहीं फिर इंश्योरेंस कंपनियां इन्वेस्टर्स को लाइफ टाइम फिक्स्ड इनकम देने की गारंटी देती हैं.
ICICI Launch Pru Guaranteed Pension Plan Flexi: ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने ICICI प्रू गारंटीड पेंशन प्लान फ्लेक्सी लॉन्च किया है, जो कि एक रेगुलेर प्रीमियम पेमेंट एन्युटी प्लान है. (Annuity Plan) इस प्लान की मदद से लोग रिटायरमेंट के हिसाब से अपनी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद लाइफ में फाइनेंशियली कभी कोई दिक्कत न हो, इसलिए इस स्कीम को डिजाइन किया गया है. इसके तहत आपको लाइफ टाइम गारंटीड इनकम मिलती रहेगी. एन्युटी प्लान के तहत एकमुश्त भुगतान करना होता है. वहीं फिर इंश्योरेंस कंपनियां इन्वेस्टर्स को लाइफ टाइम फिक्स्ड इनकम देने की गारंटी देती हैं. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.
फ्यूचर की टेंशन होगी दूर
ICICI ने प्रु गारंटीड पेंशन प्लान फ्लेक्सी 7 वैरिएंट्स में उपलब्ध कराया है. इन वैरिएंट्स को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से उपलब्ध कराया गया है. इनमें से एक यूनिक प्लान है- एक्सीलेरेटेड हेल्थ बूस्टर के साथ लाइफ एन्युटी और बूस्टर पेआउट के साथ लाइफ एन्युटी. इस यूनिक वेरिएंट को उन कस्टमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एन्युटी प्लान की तलाश में हैं. इस प्लान के तहत, हेल्थकेयर व लाइफ-स्टाइल की जरूरतों को पूरा करने के लिए एडिशनल लिक्विडिटी के साथ-साथ जीवन भर गारंटीड इनकम मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
एक्सीलेरेटेड हेल्थ बूस्टर (Accelerated Health Booster) ऑप्शन में ग्राहकों को एडिशनल पेमेंट मिलती है. यह एडिशनल कैश फ्लो बड़े ही काम की है, क्योंकि इससे ग्राहकों को अपने मेडिकल से जुड़े खर्चों को पूरा करने में हैल्प मिलती है. बूस्टर पेआउट ऑप्शन कस्टमर्स को उनकी एन्युटी के अतिरिक्त 5 एकमुश्त भुगतान प्रदान करता है.
प्लान में ऐसा क्या है खास
ICICI प्रू गारंटीड पेंशन प्लान फ्लेक्सी जॉइंट लाइफ एन्युटी ऑप्शन प्रीमियम बेनिफिट की छूट के साथ आता है, जो कि प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान पहले होल्डर की मृत्यु के मामले में उपयोगी है. ऐसी स्थिति में, भविष्य के सभी प्रीमियमों को माफ कर दिया जाता है, जबकि इस प्लान के तहत दूसरे या जॉइंट होल्डर को अवधि के खत्म होने पर जीवन भर गारंटीड रेगुलर इनकम मिलती रहती है. जॉइंट होल्डर की मृत्यु की स्थिति में निवेश किए गए कुल प्रीमियम का भुगतान नॉमिनी को किया जाता है.
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पलटा ने कहा, 'महामारी ने लोगों की आजीविका को प्रभावित किया है, जिससे लोगों को सेविंग और इनकम की सुरक्षा पर अधिक जोर देना पड़ रहा है, खासकर रिटायरमेंट को लेकर. आमतौर पर, एन्युटी प्रोडक्ट्स को एकमुश्त प्रीमियम भुगतान करके खरीदा जा सकता है. इसलिए, ICICI प्रू गारंटीड पेंशन प्लान फ्लेक्सी को खास तौर पर रिटायरमेंट के बाद लॉन्ग टर्म के लिए निवेश को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
10:21 AM IST