प्रोविडेंट फंड कस्टमर को कोविद महामारी के दौरान क्लीयरेंस क्लेम जैसी ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाने के लिए, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कोविद -19 महामारी के बावजूद जुलाई 2020 के दौरान अपने ग्राहकों के केवाईसी को अपडेट करने में महत्वपूर्ण प्रगति की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट के मुताबिक, जुलाई 2020 के महीने के दौरान, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने ग्राहकों के यूएएन में 2.39 लाख आधार संख्या, 4.28 लाख मोबाइल नंबर और 5.26 लाख बैंक खाते अपडेट करने में  सफल रहा है.

EPFO ने अपनी ऑनलाइन सेवाओं की उपलब्धता और पहुंच को बढ़ाने के प्रयास में, अपने ग्राहकों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपनी सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम करने के लिए अपने नो योर कस्टमर (Know Your Customer) डेटा को लगातार अपडेट कर रहा है.

केवाईसी अपडेशन एक बार की प्रोसेस है जो अपने अकाउंट होल्डर्स की पहचान के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को केवाईसी डिस्क्रिप्शन के साथ जोड़ने में मदद करती है. केवाईसी अपडेशन एक मेंबर को इंटिग्रेटिड मेंबर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है. फाईनल क्लीयरेंस और एडवांस के लिए एक यूजर ऑनलाइन Claim दायर कर सकता है.

केवाईसी प्रोसेस कर्मचारी का डेटा है जिसमें पैन, आधार और बैंक अकाउंट डिटेल्स शामिल हैं. यदि आपने अभी भी ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर इन डिटेल्स को अपडेट नहीं किया है, तो ईपीएफओ के यूएएन पोर्टल पर जाकर उन्हें पूरा करना बेहतर है. यूएएन ईपीएफओ पोर्टल पर केवाईसी डिटेल्स को अपडेट या बदलने के लिए, एक यूजर को यूएएन की आवश्यकता होती है. मेंबर ईपीएफओ यूएएन पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड करके केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं.

यहां केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करने की प्रक्रिया है

1) अपने यूएएन और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने ईपीएफ अकाउंट में लॉगिन करें.

2) ‘Manage’  सेक्शन के तहत, ड्रॉप डाउन मेनू से ‘KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

3) आपको फॉर्म में पैन, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), राशन कार्ड, चुनाव कार्ड और बैंक डिटेल्स भरने होंगे.

4) अब, उस डॉक्यूमेंट के सामने बॉक्स पर टिक करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.

5) दस्तावेज के अनुसार डॉक्यूमेंट नंबर, अपना नाम दर्ज करें.

6) अतिरिक्त डिटेल्स जैसे कि बैंक डिटेल्स के लिए IFSC और पासपोर्ट और डीएल के मामले में एक्सपायरी डेट भरें.

7) अब, ‘Save’ बटन पर क्लिक करें.

8) यदि आप अपने डिटेल्स को अपडेट नहीं करना चाहते हैं, तो आप डॉक्यूमेंट के विरुद्ध अंकित 'X' चिह्न पर क्लिक करके केवाईसी प्रक्रिया को रद्द कर सकते हैं.

9) आपका डिटेल्स तब संबंधित विभाग के डेटा से ईपीएफओ द्वारा वेरीफाई किया जाता है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

10) डिटेल्स से मेल खाने के बाद, दस्तावेज़ को वेरीफाई के रूप में मार्क किया जाता है.